वाशिंगटन: अमेरिका के एक सांसद ने 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों के साथ एकजुटता व्यक्त की है. इनमें से कई पीड़ित अमेरिका में आकर बस गए हैं. सांसद डोनाल्ड नोरक्रॉस ने प्रतिनिधि सभा में कहा, '1984 में एक नवंबर और तीन नवंबर के बीच इस अनुचित हिंसा में मारे गए सिखों की याद में और दक्षिण जर्सी में उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहे लोगों के सम्मान में, मैं सिख भाइयों एवं बहनों के प्रति एकजुटता व्यक्त करता हूं.'
उन्होंने कहा, 'मैं दक्षिण जर्सी में सिख समुदाय के साथ एकजुटता व्यक्त करता हूं. भारत में तीन दिन से अधिक समय तक चले सिख विरोधी दंगों में सिखों के नरसंहार की घटना को इस महीने 38 साल हो गए.' सांसद ने कहा, 'भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद यह नरसंहार किया गया.