इस्लामाबाद:अमेरिका के एक प्रभावशाली सांसद ने पाकिस्तान में मानवाधिकार और लोकतंत्र के लगातार उल्लंघन की घटनाओं को लेकर काफी चिंता जाहिर की है और सरकार से कहा है कि देश में अभिव्यक्ति की आजादी और कानून का शासन सुनिश्चित करे. सदन की विदेश मामलों की समिति के मेंबर ब्रैड शर्मन ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान में हिंसा की बढ़ती घटनाओं को लेकर चिंता जाहिर की.
एक वीडियो बयान में शर्मन ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार को मानवाधिकारों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के उसके दायित्व के बारे में याद दिलाया है. शर्मन का यह वीडियो बयान अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के एक नेता द्वारा साझा किया गया.
कैलिफोर्निया के 32वें संसदीय जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद शर्मन ने कहा कि हम मानवाधिकारों के हनन के खिलाफ आवाज उठाने से कभी पीछे नहीं हटेंगें और आवाज उठाते रहेंगे.