दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Trump Attacks Biden : ट्रंप का अभियोग के बाद बाइडेन पर हमला, बोले- हमारा देश नर्क में जा रहा - US news

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने मैनहट्टन जिला अटॉर्नी एल्विन ब्रैग को मंगलवार को मार-ए-लागो से फटकार लगाई. उन्होंने कोर्ट के सामने पेश होने के कुछ ही घंटों बाद समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने कभी ऐसा नहीं सोचा था कि अमेरिका में यह हो सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 5, 2023, 8:07 AM IST

वाशिंगटन : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कोर्ट में पेश होने के बाद अपने समर्थकों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वह निर्दोष हैं. उन्होंने कहा कि मैंने कई कानून के जानकारों से बात की है. किसी को भी इस केस में कोई सच्चाई नजर नहीं आयी है. हर किसी ने कहा है कि इस केस में कोई दम नहीं है. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ सोशल पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि कानून के जानकारों के लिए यह सुनवाई चौंकाने वाली है क्योंकि इसका कोई आधार ही नहीं है.

पढ़ें : Trump charged : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मैनहट्टन की अदालत में खुद को निर्दोष बताया

इसके अलावा, संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने अभियोग के बाद अपनी पहली टिप्पणी में जो बाइडेन के नेतृत्व वाले प्रशासन पर हमला किया. उन्होंने कहा कि हमारा देश नर्क में जा रहा है. मंगलवार देर रात अपने फ्लोरिडा स्थित घर पहुंचने के बाद अपने समर्थकों की एक विशाल सभा को संबोधित किया. ट्रंप ने अपने संदेश में कहा कि हमें अपने देश को बचाना है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि अमेरिका में ऐसा कुछ हो सकता है. उन्होंने कहा कि मेरा एकमात्र अपराध वह निडर होकर अपने देश की उन लोगों से रक्षा करना है जो इसे नष्ट करना चाहते हैं.

पढ़ें : Donald Trump news : ट्रंप की किस्मत के फैसले के साथ ही तय होगी अमेरिका में 2024 के चुनाव की दिशा

बता दें कि ट्रंप मंगलवार को मैनहट्टन की एक अदालत के समक्ष पेश हुए. जहां उनके खिलाफ 34 संगीन आपराधिक मामलों की सुनवाई चली. इन 34 मामलों में से एक केस एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को कथित संबंध छिपाने के लिए दी गई राशि का भी है. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हंटर-बाइडेन लैपटॉप ने बाइडेन परिवार के अपराधों को उजागर किया. जिसकी जांच होनी चाहिए थी. लेकिन उल्टे मुझे अपराधी घोषित करने और चुनावों को प्रभावित करने की कोशिशें हो रही हैं.

पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप ने गिरफ्तारी का किया दावा, समर्थकों से विरोध प्रदर्शन की अपील की

ABOUT THE AUTHOR

...view details