वाशिंगटन : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कोर्ट में पेश होने के बाद अपने समर्थकों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वह निर्दोष हैं. उन्होंने कहा कि मैंने कई कानून के जानकारों से बात की है. किसी को भी इस केस में कोई सच्चाई नजर नहीं आयी है. हर किसी ने कहा है कि इस केस में कोई दम नहीं है. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ सोशल पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि कानून के जानकारों के लिए यह सुनवाई चौंकाने वाली है क्योंकि इसका कोई आधार ही नहीं है.
पढ़ें : Trump charged : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मैनहट्टन की अदालत में खुद को निर्दोष बताया
इसके अलावा, संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने अभियोग के बाद अपनी पहली टिप्पणी में जो बाइडेन के नेतृत्व वाले प्रशासन पर हमला किया. उन्होंने कहा कि हमारा देश नर्क में जा रहा है. मंगलवार देर रात अपने फ्लोरिडा स्थित घर पहुंचने के बाद अपने समर्थकों की एक विशाल सभा को संबोधित किया. ट्रंप ने अपने संदेश में कहा कि हमें अपने देश को बचाना है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि अमेरिका में ऐसा कुछ हो सकता है. उन्होंने कहा कि मेरा एकमात्र अपराध वह निडर होकर अपने देश की उन लोगों से रक्षा करना है जो इसे नष्ट करना चाहते हैं.