न्यूयॉर्क:व्हाइट हाउस ने इस बात से इनकार किया है कि अमेरिकी उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दलीप सिंह ने अपनी नई दिल्ली यात्रा के दौरान भारत को चेतावनी दी थी. साथ ही अमेरिका ने भारत के साथ बातचीत को "रचनात्मक बातचीत" के रूप में वर्णित किया. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने शुक्रवार को कहा कि यह एक चेतावनी के रूप में नहीं था, न ही हमने उस समय कहा था, जब एक रिपोर्टर ने सिंह से पूछा कि क्या उन्होंने भारत को रूस से तेल की खरीद नहीं बढ़ाने के लिए चेतावनी दी थी. इस पर साकी ने कहा, "उन्होंने (दलीप सिंह) जाकर विकास की बातचीत की और स्पष्ट किया कि यह भारत सहित प्रत्येक देश का निर्णय है कि वे रूसी से तेल का आयात करें या नहीं."
जेन साकी ने कहा कि भारत हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण देशों में से एक है. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रतिबंध तेल खरीद पर लागू नहीं होते हैं. बता दें कि अमेरिकी मीडिया के एक वर्ग ने रिपोर्ट किया था कि भारत द्वारा रूस से तेल खरीद भी प्रतिबंधों की श्रेणी में आती है. हालांकि ये प्रतिबंध यूरोपीय देशों पर लागू नहीं होते हैं जो रूस से काफी मात्रा में ऊर्जा संसाधन खरीदते हैं. हालांकि, जेन साकी ने यह भी कहा कि निश्चित रूप से भारत को प्रतिबंधों का पालन करना चाहिए. लेकिन साथ ही हम यहां उन्हें विविधता लाने और 1 से 2 प्रतिशत से भी कम तेल आयात करने की दिशा में मदद करेंगे.