दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए पीएम मोदी को दें निमंत्रण: अमेरिकी सांसद ने स्पीकर को लिखा पत्र - अमेरिकी कांग्रेस

ऑस्ट्रेलिया में एतिहासिक स्वागत और कार्यक्रम के बाद अब इस बात की संभावना बन रही है कि पीएम मोदी जल्द ही अमेरिका जाकर अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने इस संबंध में कहा कांग्रेस के स्पीकर को पत्र लिखा है. पढ़ें पूरी खबर...

US Congressmen Ro Khanna
अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य रो खन्ना की फाइल फोटो

By

Published : May 24, 2023, 7:02 AM IST

वाशिंगटन :अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य रो खन्ना और माइकल वाल्ट्ज ने स्पीकर केविन मैक्कार्थी को पत्र लिखकर भारत और भारतीय अमेरिकियों पर द्विदलीय कांग्रेसनल कॉकस के सह-अध्यक्ष के रूप में कांग्रेस में एक संयुक्त संबोधन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने का आग्रह किया. राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बिडेन के निमंत्रण के बाद पीएम मोदी 22 जून को आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए अमेरिका जाएंगे.

कुछ दिन पहले दिये थे ऐसे संकेत : इससे पहले अप्रैल के महीने में भी कांग्रेस सदस्य रो खन्ना ने कहा था कि यूएस 'इंडिया कॉकस' के प्रतिनिधि यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करने का मौका मिले. उन्होंने कहा था कि हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि पीएम मोदी के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया जा सके. जिसमें वह अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित कर सकें. उन्होंने कहा कि था कि हम कांग्रेस के सह-अध्यक्ष और अध्यक्ष से निमंत्रण जारी करने का अनुरोध करेंगे.

पढ़ें : PM Modi in Sydney : 'संबंधों का सबसे बड़ा आधार परस्पर विश्वास-सम्मान, ब्रिस्बेन में वाणिज्य दूतावास खोलेगा भारत'

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर क्या रहेगा फोकस : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी इस साल जून-जुलाई में अमेरिका के द्विपक्षीय दौरे पर होंगे. प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान महत्वपूर्ण मुद्दे क्या होंगे इस पर बात करते हुए रो खन्ना ने कहा था कि खास तौर से सेना के इस्तेमाल में आने वाली चीजों का व्यापार और जेट इंजन को लेकर सौदा हमारे लिए महत्वपूर्ण होगा.

वीजा सुधार पर भी होगी बात : रो खन्ना ने कहा था कि इसके साथ ही आप्रवासन सुधार और इसको लेकर आ रही दिक्कतों पर भी पीएम मोदी से चर्चा होगी. इसके साथ ही जब उनसे पूछा गया था कि भारत और अमेरिका को और करीब लाने के लिए और क्या किया जा सकता है तो अमेरिकी सांसद ने कहा था कि अमेरिका यह सुनिश्चित करना चाहता है कि भारत के साथ जेट इंजन का सौदा किया जाए ताकि उनका विमानन उद्योग और मजबूत हो.

पढ़ें : ऑस्ट्रेलियनसुपर CEO बोले- कारोबार को समझने वाले प्रधानमंत्री मोदी सबसे प्रभावशाली व्यक्ति

पढ़ें:PM Modi America Visit: पीएम मोदी अगले महीने करेंगे अमेरिका का दौरा, बाइडेन संग करेंगे डिनर

ABOUT THE AUTHOR

...view details