दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका ने सीरिया, पाकिस्तान और इराक में ईरान के हमलों की निंदा की

US condemns Irans strikes: अमेरिका ने ईरान के द्वारा हाल में पाकिस्तान, सीरिया और इराक में किए गए हमलों की आलोचना की है. अमेरिका ने कहा कि ईरान स्वयं आतंकवाद का बढ़ावा देता है.

US condemns Irans strikes in Syria Pakistan and Iraq
अमेरिका ने सीरिया, पाकिस्तान और इराक में ईरान के हमलों की निंदा की

By ANI

Published : Jan 18, 2024, 7:02 AM IST

वाशिंगटन: अमेरिका ने इराक, सीरिया और पाकिस्तान में ईरान के हालिया हमलों की निंदा की है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में ईरान ने अपने तीन पड़ोसियों की संप्रभु सीमाओं का उल्लंघन किया है. मिलर ने बुधवार (स्थानीय समय) को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए हौतियों के खिलाफ अमेरिका की कार्रवाई और ईरान के उसके पड़ोसी देशों में हमलों के बीच अंतर के बारे में बात की.

ईरान के इस तर्क के बारे में पूछे जाने पर कि वह खुद को बचाने के लिए सीरिया, इराक और पाकिस्तान में हमले कर रहा है, मैथ्यू मिलर ने कहा, 'हम उन हमलों की निंदा करते हैं. हमने देखा है कि ईरान ने पिछले दिनों अपने तीन पड़ोसियों की संप्रभु सीमाओं का उल्लंघन किया है. मैं कहूंगा कि अंतर यह है कि संदर्भ बहुत मायने रखता है.'

प्रवक्ता ने कहा, 'एक तरफ, ईरान इस क्षेत्र में आतंकवाद का बड़ा पोषक है, इस क्षेत्र में अस्थिरता का अग्रणी फंड करने वाला है और दूसरी ओर दावा करें कि आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए उसे यह कार्रवाई करने की जरूरत है. इसलिए जब आपने हमें कार्रवाई करते देखा है, तो यह इराक में है जहां हम - हमारी सेनाएं इराकी सरकार के निमंत्रण पर हैं. यही एकमात्र कारण है कि हमारी सेनाएं वहां हैं.'

उन्होंने कहा, 'और आपने हमें हौतियों के खिलाफ कार्रवाई करते देखा है, जो हमने एक अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के हिस्से के रूप में किया है और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक प्रस्ताव के बाद वाणिज्यिक शिपिंग पर उनके हमलों के लिए हौतियों की निंदा की है. पाकिस्तान के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर कि वे ईरानी सरकार के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का अधिकार सुरक्षित रखते हैं, मिलर ने कहा, 'हमें लगता है, हमें उम्मीद है कि यह एक ऐसा मुद्दा है जिसे शांति से हल किया जा सकता है.'

अल अरबिया न्यूज ने तस्नीम समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि मंगलवार को ईरान ने पाकिस्तान में तेहरान के विरोधी एक आतंकवादी समूह के मुख्यालय पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया. इसमें पाकिस्तान में जैश अल-अदल के दो महत्वपूर्ण मुख्यालय को नष्ट कर दिया गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि हमले पाकिस्तान के बलूचिस्तान के एक क्षेत्र में केंद्रित थे जहां जैश अल-अदल का सबसे बड़ा मुख्यालय स्थित था. रिपोर्ट के अनुसार 2012 में गठित जैश अल-अदल जिसे ईरान द्वारा आतंकवादी संगठन के रूप में नामित किया गया है, एक सुन्नी आतंकवादी समूह है जो ईरान के दक्षिणपूर्वी प्रांत सिस्तान-बलूचिस्तान में काम करता है.

ये भी पढ़ें- जानें क्यों भिड़े दो मुस्लिम देश, पड़ोसी ईरान और पाकिस्तान के बीच बात 'बमबारी' तक कैसे पहुंची

ये भी पढ़ें-ईरान ने पाकिस्तान में आतंकवादी समूह के ठिकानों पर ड्रोन, मिसाइलों से हमला किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details