संयुक्त राष्ट्र : अमेरिका ने संभवत: पनडुब्बी से किए उत्तर कोरिया के हालिया बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण (ballistic missile) के मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN Security Council) की बुधवार को आपात बैठक बुलाई है. सुरक्षा परिषद की क्रमवार मिलने वाली अध्यक्षता के तहत अमेरिका इस महीने इसका अध्यक्ष है. संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी मिशन के एक प्रवक्ता ने अपना नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि उत्तर कोरिया के परीक्षणों को लेकर चर्चा करने के लिए बैठक बुलाई गई है.
बैठक बुधवार को किए गए जाने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया ने संभवत: पनडुब्बी से दागी गई एक बैलिस्टिक मिसाइल का शनिवार को परीक्षण किया था. इस हफ्ते में यह उत्तर कोरिया का दूसरा परीक्षण है तथा इससे संकेत मिलते हैं कि वह आने वाले समय में और परमाणु परीक्षण कर सकता है. सिन्पो शहर के पूर्वी बंदरगाह के समीप समुद्र से यह परीक्षण किया गया, जहां उत्तर कोरिया का पनडुब्बियों का निर्माण करने वाला एक बड़ा शिपयार्ड है. यह ताजा परीक्षण उत्तर कोरिया का इस साल का 15वां मिसाइल परीक्षण है.