वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शनिवार (अमेरिकी स्थानीय समय) को सऊदी अरब, मिस्र और तुर्की के विदेश मंत्रियों से इजराइल पर हमास के हमलों को लेकर चर्चा की. उन्होंने ब्रिटेन के विदेश मंत्री और कतर के प्रधानमंत्री के साथ भी इसी मुद्दे पर बातचीत की. इजराइल पर भीषण हमलों पर चर्चा के लिए सऊदी विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान से बात की. ब्लिंकन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'मैंने इजराइल के आत्मरक्षा के अधिकार को दोहराया और हमास के आतंकवादियों और अन्य उग्रवादियों के हिंसक हमलों पर तत्काल रोक लगाने के लिए समन्वित प्रयासों का आह्वान किया.'
ब्लिंकन ने मिस्र के विदेश मंत्री समेह शौकरी से भी हमले पर चर्चा की. ब्लिंकन ने लिखा, 'हम मिस्र के चल रहे प्रयासों की सराहना करते हैं और हमास के हमलों को रोकने की तत्काल आवश्यकता को दोहराते हैं. तुर्की के विदेश मंत्री के साथ अपनी बातचीत में ब्लिंकन ने खुद की रक्षा करने किसी भी बंधक को छुड़ाने और अपनी रक्षा करने के इजरायल के अधिकार को दोहराया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इजरायल पर हमास आतंकवादी हमले में मरने वालों की संख्या 300 से अधिक हो गई है. लगभग 1,590 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं. माना जाता है कि विभिन्न नागरिकों के साथ-साथ (इजराइल रक्षा बल) आईडीएफ सैनिकों का अपहरण कर लिया गया है और उन्हें गाजा में लाया गया है.