दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Blinken on Israel attack: हमास हमले को लेकर ब्लिंकन ने सऊदी अरब, मिस्र और तुर्की के विदेश मंत्रियों के साथ चर्चा की - सऊदी अरब मिस्र तुर्की विदेश मंत्रियों चर्चा की

हमास के इजराइल पर किए गए हमलों के बाद वैश्विक नेताओं में हलचल मच गई है. अमेरिका के विदेश मंत्री ने खाड़ी देशों के विदेश मंत्रियों से बातचीत की.

US Antony Blinken discusses Hamas attack on Israel with foreign ministers of Saudi Arabia Egypt Turkey
हमास हमले को लेकर ब्लिंकन ने सऊदी अरब, मिस्र और तुर्की के विदेश मंत्रियों के साथ चर्चा की

By ANI

Published : Oct 8, 2023, 7:38 AM IST

Updated : Oct 8, 2023, 8:15 AM IST

वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शनिवार (अमेरिकी स्थानीय समय) को सऊदी अरब, मिस्र और तुर्की के विदेश मंत्रियों से इजराइल पर हमास के हमलों को लेकर चर्चा की. उन्होंने ब्रिटेन के विदेश मंत्री और कतर के प्रधानमंत्री के साथ भी इसी मुद्दे पर बातचीत की. इजराइल पर भीषण हमलों पर चर्चा के लिए सऊदी विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान से बात की. ब्लिंकन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'मैंने इजराइल के आत्मरक्षा के अधिकार को दोहराया और हमास के आतंकवादियों और अन्य उग्रवादियों के हिंसक हमलों पर तत्काल रोक लगाने के लिए समन्वित प्रयासों का आह्वान किया.'

ब्लिंकन ने मिस्र के विदेश मंत्री समेह शौकरी से भी हमले पर चर्चा की. ब्लिंकन ने लिखा, 'हम मिस्र के चल रहे प्रयासों की सराहना करते हैं और हमास के हमलों को रोकने की तत्काल आवश्यकता को दोहराते हैं. तुर्की के विदेश मंत्री के साथ अपनी बातचीत में ब्लिंकन ने खुद की रक्षा करने किसी भी बंधक को छुड़ाने और अपनी रक्षा करने के इजरायल के अधिकार को दोहराया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इजरायल पर हमास आतंकवादी हमले में मरने वालों की संख्या 300 से अधिक हो गई है. लगभग 1,590 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं. माना जाता है कि विभिन्न नागरिकों के साथ-साथ (इजराइल रक्षा बल) आईडीएफ सैनिकों का अपहरण कर लिया गया है और उन्हें गाजा में लाया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हमास ने दावा किया है कि बंधकों की संख्या इजराइल की ज्ञात संख्या से अधिक है. इजराइली शहर तेल अवीव, रेहोवोट, गेडेरा और अश्कलोन में हमास की ओर से भीषण गोलाबारी की गई. इसके बाद हमास के कई आतंकवादियों ने गाजा पट्टी से इजराइल में प्रवेश किया और इजराइली शहरों पर कब्जा कर लिया.

ये भी पढ़ें- ISRAEL HAMAS CONFLICT : हमास के अचानक हमले से इजरायल स्तब्ध, जवाबी कार्रवाई में सैकड़ों लोग मारे गए

इसके बाद महिलाओं पर हमले किए गए. राजधानी यरूशलेम में अल-अक्सा मस्जिद का अपमान किया गया. कुछ वीडियो में फिलिस्तीनी आतंकवादियों के हमले के बाद दक्षिणी शहर सडेरोट की सड़कों पर शव बिखरे हुए दिखाई दिए. कारों को गोलियों से छलनी कर दिया गया और आगजनी की गई. उन्होंने कतर के प्रधानमंत्री अल थानी के साथ भी स्थिति पर चर्चा की. ब्लिंकन ने कहा,'मैंने इजराइल के आत्मरक्षा के अधिकार को दोहराया और हमास के हमलों पर तत्काल रोक लगाने के लिए समन्वित प्रयासों का आह्वान किया.'

Last Updated : Oct 8, 2023, 8:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details