वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन इस महीने नयी दिल्ली में आयोजित होने वाली 'टू प्लस टू' मंत्रिस्तरीय वार्ता के लिए भारत की यात्रा करेंगे और अपने भारतीय समकक्षों विदेश मंत्री एस जयशंकर एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि ब्लिंकन दो नवंबर से 10 नवंबर तक कई देशों की यह यात्रा करेंगे. उन्होंने बताया कि वह पहले इजराइल और जॉर्डन की यात्रा करेंगे और फिर हिंद-प्रशांत के देशों जापान, दक्षिण कोरिया और सबसे आखिर में भारत जाएंगे.
अभी यह जानकारी नहीं दी गई है कि ब्लिंकन किस तारीख को किस देश में होंगे. अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल नयी दिल्ली में 'टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता' में भाग लेगा. मिलर ने कहा, 'प्रतिनिधिमंडल द्विपक्षीय और वैश्विक चिंताओं के साथ-साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र के विकास पर चर्चा करने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों से मुलाकात करेगा. ब्लिंकन बृहस्पतिवार को इजराइल रवाना होंगे.