दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

US Military Aid For Ukraine : अमेरिका ने यूक्रेन के लिए 150 मिलियन डॉलर की सैन्य सहायता की घोषणा की - ukraine Amercia news

इससे पहले 14 अगस्त को अमेरिकी सरकार ने यूक्रेन के लिए 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सुरक्षा सहायता की घोषणा की थी. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अमेरिकी विदेश विभाग के एक बयान में कहा कि पैकेज के तहत यूक्रेन को वायु रक्षा युद्ध सामग्री, एंटी-आर्मर हथियार और अन्य अतिरिक्त सैन्य सहायता शामिल है. पढ़ें पूरी खबर... Amercia ukraine relation, ukraine Amercia news, Amercia military aid package, russia Amercia Relation, russia ukraine war, antony blinken

US Military Aid For Ukraine
प्रतिकात्मक तस्वीर. (तस्वीर: रॉयटर्स)

By ANI

Published : Oct 27, 2023, 9:09 AM IST

वाशिंगटन : अमेरिका ने यूक्रेन के लिए नई सैन्य सहायता की घोषणा की है. रूस से साथ जारी युद्ध में यूक्रेन को मदद करने के लिए 150 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सैन्य सहायता की घोषणा की है. बताया जा रहा है कि इससे यूक्रेन को रूस के खिलाफ लड़ने और सफल होने में मदद मिलेगी. इसमें अमेरिका यूक्रेन को हथियार और सैन्य उपकरण उपलब्ध करायेगा. अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अमेरिकी सरकार .यूक्रेन को वायु रक्षा, तोपखाने, टैंक रोधी और अन्य क्षमताएं उपलब्ध करायेगी.

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने गुरुवार को एक बयान दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि अमेरिका की ओर से दिये जा रहे हथियारों और उपकरणों के इस नए पैकेज में वायु रक्षा, तोपखाने, एंटी-टैंक और अन्य क्षमताएं शामिल होंगे. यह पैकेज यूक्रेन को रूसी आक्रामकों के खिलाफ अपनी सुरक्षा में मदद करेगा. इससे अपनी सुरक्षा के लिए यूक्रेन की क्षमता में वृद्धि होगी.

अमेरिका ने युद्धग्रस्त यूक्रेन के लिए अपना समर्थन दोहराते हुए कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी यूक्रेन को तब तक समर्थन देना जारी रखेंगे. अमेरिका ने कहा कि यह समर्थन तब तक जारी रहेगा जब तक रूस यूक्रेन से अपनी सेना वापस नहीं बुला लेगा.

ये भी पढ़ें

अमेरिका की ओर से कहा गया कि रूस ने इस युद्ध को शुरू किया था. वह कभी भी यूक्रेन से अपनी सेना को वापस बुलाकर इसे खत्म कर सकता है. बयान में कहा गया कि जब तक ऐसा नहीं होता है अमेरिका और उसके सहयोगी देश यूक्रेन को मदद करना जारी रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details