वॉशिंगटन:संयुक्त राष्ट्र के एक प्रतिनिधि ने यहां आयोजित जल सम्मेलन में कहा कि अपने जल क्षेत्र में सुधार के लिए भारत की कई महत्वाकांक्षाएं हैं और देश की सबसे लंबी नदी के पुनरुद्धार के लिए 'नमामि गंगे' मिशन 'आशा की किरण' और प्रेरक कहानी है. संयुक्त राष्ट्र 2023 जल सम्मेलन का आयोजन 22 से 24 मार्च के बीच वैश्विक निकाय के मुख्यालय में हो रहा है, ताजिकिस्तान और नीदरलैंड इस सम्मेलन के सह-आयोजक हैं.
अंतरराष्ट्रीय जल मामलों के नीदरलैंड के विशेष दूत हेंक ओविंक ने कहा कि गंगा नदी प्रतिष्ठित और महत्वपूर्ण नदियों में से एक है एवं यह 'अहम संसाधनों से निपटने के तरीके के महत्व को समझने में हमारी मदद करती है. वह नमामि गंगे- गंगा नदी और उसकी पारिस्थितिकी के संरक्षण और पुनरुद्धार की दिशा में एकीकृत और समग्र दृष्टिकोण विषयक एक सत्र को संबोधित कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-जलीय जीवों ने कराया नमामि गंगे प्रोजेक्ट की सफलता का एहसास, PM की समीक्षा से पहले बड़ी खुशखबरी