दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

तालिबान के लड़कियों को उच्च स्कूली शिक्षा हासिल करने से रोकने पर यूएन ने जतायी चिंता - संयुक्त राष्ट्र ने गहरी चिंता जतायी

अफगानिस्तान में छठी कक्षा से ऊपर की कक्षाओं में लड़कियों को पढ़ाई नहीं करने देने संबंधी तालिबान शासन के फैसले को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने गहरी चिंता व्यक्त की है (UN expresses deep concern ).

UN expresses deep concern over Taliban regime's decision to bar girls from pursuing higher school education
लड़कियों को उच्च स्कूली शिक्षा हासिल करने से रोकने वाले तालिबान शासन के निर्णय पर संयुक्त राष्ट्र ने गहरी चिंता जतायी

By

Published : Mar 29, 2022, 6:38 AM IST

संयुक्त राष्ट्र : अफगानिस्तान में छठी कक्षा से ऊपर की कक्षाओं में लड़कियों को पढ़ाई नहीं करने देने संबंधी तालिबान शासन के फैसले को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने गहरी चिंता व्यक्त की है (UN expresses deep concern ). संयुक्त राष्ट्र ने अफगानिस्तानी प्राधिकारियों से बिना विलंब के अपने उस संकल्प का पालन करने का आह्वान किया, जिसमें सभी उम्र की छात्राओं के लिए स्कूलों को दोबारा खोले जाने का आश्वासन दिया गया था.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों की ओर से रविवार को जारी बयान में कहा गया, 'हम लड़कियों समेत सभी अफगान नागरिकों के लिए शिक्षा के अधिकार को दोहराते हैं तथा तालिबान से बिना देरी के सभी उम्र की लड़कियों के लिए दोबारा स्कूल खोले जाने और शिक्षा का अधिकार का सम्मान करने का आह्वान करते हैं.'

ये भी पढ़ें-पाकिस्तान की संसद में पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश

सुरक्षा परिषद ने लड़कियों समेत सभी अफगान नागरिकों को शिक्षा उपलब्ध कराने के संबंध में 25 मार्च को अफगानिस्तान के प्रतिनिधि को तलब किया था. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने पिछले सप्ताह तालिबान शासन के इस फैसले पर गहरी निराशा जतायी थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details