इस्लामाबाद : पाकिस्तान में आम चुनाव से पहले अपनी पार्टी को उसके चुनाव चिह्न 'बल्ला' से वंचित किए जाने पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने उच्चतम न्यायालय पर परोक्ष रूप से तंज कसा. आरोप लगाया कि नवाज शरीफ दो अंपायरों के सहयोग से चुनाव लड़ रहे हैं.
जेल में बंद इमरान खान ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) प्रमुख नवाज शरीफ दो अंपायरों के सहयोग से चुनाव लड़ रहे हैं जिनमें से एक ने हाल ही में उनके खिलाफ 'नो बॉल' का इशारा किया ताकि उनकी पार्टी को चुनाव में हाशिये पर धकेला जा सके. पाकिस्तान में आठ फरवरी को आम चुनाव होने वाले हैं.
उच्चतम न्यायालय का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान ने उनकी पार्टी को दरकिनार करने के लिए 'लंदन योजना' पर दोष मढ़ा.
डॉन अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार, तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई के बाद सोमवार को रावलपिंडी की उच्च सुरक्षा वाली अडियाला जेल में पत्रकारों से बातचीत में 71 वर्षीय खान ने कहा कि तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ हमेशा अपनी पसंद के 'अंपायरों' के साथ मैच खेलते हैं.