दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यूक्रेन का खारकीव शहर कई धमाकों से दहला - Russia

पूर्वी यूक्रेन का खारकीव शहर शनिवार तड़के कई धमाकों से दहल गया. हालांकि, इन धमाकों में अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ये धमाके ऐसे समय में हुए हैं, जब रूस ने यूक्रेन के उन इलाकों पर हमले तेज कर दिए हैं, जिन पर उसने अवैध तरीके से कब्जा जमाया था.

यूक्रेन का खारकीव शहर कई धमाकों से दहला
यूक्रेन का खारकीव शहर कई धमाकों से दहला

By

Published : Oct 8, 2022, 9:25 AM IST

कीव: पूर्वी यूक्रेन का खारकीव शहर शनिवार तड़के कई धमाकों से दहल गया. हालांकि, इन धमाकों में अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ये धमाके ऐसे समय में हुए हैं, जब रूस ने यूक्रेन के उन इलाकों पर हमले तेज कर दिए हैं, जिन पर उसने अवैध तरीके से कब्जा जमाया था. धमाकों से आसमान में धुएं का गुबार बन गया और एक के बाद एक कई मिसाइलें दागी गईं. इस बीच, दक्षिणी जापोरिज्जिया शहर में आवासीय इमारतों पर हुए मिसाइल हमलों में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है.

पढ़ें: यूक्रेन में रूस के मिसाइल हमले में कई इमारतें क्षतिग्रस्त, तीन की मौत, 12 घायल

खारकीव के मेयर इहोर तेरेखोक ने 'टेलीग्राम' पर कहा कि शनिवार तड़के हुए धमाके शहर के केंद्र में हुए मिसाइल हमलों का नतीजा हैं. उन्होंने बताया कि इन धमाकों से शहर के एक चिकित्सा संस्थान और एक गैर-आवासीय इमारत में आग लग गई. गौरतलब है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस सप्ताह यूक्रेन के चार क्षेत्रों पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया, जिसमें जापोरिज्जिया क्षेत्र भी शामिल है. जापोरिज्जिया में यूरोप का सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र है, जिसके रिएक्टरों को पिछले महीने बंद कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details