दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यूक्रेन ने रूस के दो सैन्य केंद्रों को निशाना बनाया, 50 रूसी सैनिकों मारे गये : रिपोर्ट - यूक्रेन की सेना

कीव इंडिपेंडेंट ने दावा किया है कि एक बड़े हिस्से से पीछे हटने से पहले रूसी सेना ने इमारतों और अन्य रिहायशी जगहों पर माइन्स लगा दिये है. जो आम नागरिकों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

यूक्रेन ने रूस के दो सैन्य केंद्रों को निशाना बनाया, 50 रूसी सैनिकों मारे गये : रिपोर्ट
यूक्रेन ने रूस के दो सैन्य केंद्रों को निशाना बनाया, 50 रूसी सैनिकों मारे गये : रिपोर्ट

By

Published : Nov 11, 2022, 8:15 AM IST

Updated : Nov 11, 2022, 8:29 AM IST

कीव (यूक्रेन) : यूक्रेन की सेना ने रूसी गोलाबारी के दो केद्रों को निशाना बनाया. दक्षिणी ऑपरेशनल कमांड ने कहा कि यूक्रेनी सेना ने 50 रूसी सैनिकों को मार डाला और 3 टैंकों को नष्ट कर दिया. यूक्रेनी सेना का दावा है कि दक्षिणी मोर्चे पर 10 नवंबर को एक Msta-S स्व-चालित हॉवित्जर और 11 बख्तरबंद वाहनों पर हमला कर उन्हें नष्ट कर दिया गया है. यूक्रेनी अखबार द कीव इंडिपेंडेंट ने यह जानकारी दी.

पढ़ें: साथ आयेंगे UPI और PayNow, जानें सिंगापुर से मनी ट्रांसफर होगा कितना आसान

अखबार के मुताबिक कमांड ने बताया कि रूस के पास अब काला सागर में 17 जहाज हैं, जिसमें 2 मिसाइल वाहक शामिल हैं जिनमें 16 कलिब्र क्रूज मिसाइलें हैं. कीव इंडिपेंडेंट ने दावा किया है कि एक बड़े हिस्से से पीछे हटने से पहले रूसी सेना ने इमारतों और अन्य रिहायशी जगहों पर माइन्स लगा दिये है. जो आम नागरिकों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

पढ़ें: Maldives Fire : माले में आग से दस लोगों की मौत, मृतकों में भारतीय नागरिक भी शामिल

यूक्रेन संघर्ष को वार्ता के जरिए सुलझाया जाना चाहिए: इस बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध को वार्ता के जरिए सुलझाए जाने की आवश्यकता को को दोहराया, लेकिन साथ ही कहा कि इस बारे में बात करना जल्दबाजी होगी कि क्या भारत युद्धरत देशों के बीच शांति कायम करने में भूमिका निभा सकता है. उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संदेश को रेखांकित किया कि आज का युग युद्ध का नहीं है.

पढ़ें: रूस ने यूक्रेन के प्रमुख शहरों के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों पर किए ताबड़तोड़ हमले

Last Updated : Nov 11, 2022, 8:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details