कीव (यूक्रेन) : यूक्रेन की सेना ने रूसी गोलाबारी के दो केद्रों को निशाना बनाया. दक्षिणी ऑपरेशनल कमांड ने कहा कि यूक्रेनी सेना ने 50 रूसी सैनिकों को मार डाला और 3 टैंकों को नष्ट कर दिया. यूक्रेनी सेना का दावा है कि दक्षिणी मोर्चे पर 10 नवंबर को एक Msta-S स्व-चालित हॉवित्जर और 11 बख्तरबंद वाहनों पर हमला कर उन्हें नष्ट कर दिया गया है. यूक्रेनी अखबार द कीव इंडिपेंडेंट ने यह जानकारी दी.
पढ़ें: साथ आयेंगे UPI और PayNow, जानें सिंगापुर से मनी ट्रांसफर होगा कितना आसान
अखबार के मुताबिक कमांड ने बताया कि रूस के पास अब काला सागर में 17 जहाज हैं, जिसमें 2 मिसाइल वाहक शामिल हैं जिनमें 16 कलिब्र क्रूज मिसाइलें हैं. कीव इंडिपेंडेंट ने दावा किया है कि एक बड़े हिस्से से पीछे हटने से पहले रूसी सेना ने इमारतों और अन्य रिहायशी जगहों पर माइन्स लगा दिये है. जो आम नागरिकों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.