दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारत ने यूक्रेन संकट के बीच कहा, ऊर्जा सुरक्षा संबंधी चिंता को दूर करने की जरूरत - यूक्रेन संकट के बीच ऊर्जा सुरक्षा चिंता

संयुक्त राष्ट्र के मंच पर भारत ने रूस और यूक्रेन की लड़ाई के मद्देनजर उपजी ऊर्जा सुरक्षा संबंधी चिंता (ukraine crisis india at unsc) को लेकर बयान दिया है. भारत ने युद्धग्रस्त यूक्रेन में संकट गहराने की आशंका के बीच कहा कि समस्या का स्थायी समाधान जरूरी है.

ukraine crisis india at unsc
रूस यूक्रेन युद्ध ऊर्जा सुरक्षा संबंधी चिंता

By

Published : Apr 20, 2022, 3:07 PM IST

न्यूयॉर्क : यूक्रेन में रूस की विशेष सैन्य कार्रवाई दुनियाभर को प्रभावित कर रही है. दोनों के बीच दारी संघर्ष के कारण ईंधन और गैस की कीमतों में उछाल देखा गया है. जरूरी सामग्री लगातार महंगी हो रही है. रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण खाद्य और ऊर्जा लागत में वृद्धि के बीच भारत ने पहली बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में बयान दिया. यूक्रेन संकट के बीच भारत ने स्पष्ट किया कि ऊर्जा सुरक्षा गंभीर चिंता का विषय है. अमेरिका और यूरोपीय देशों की ओर से लगाए जा रहे प्रतिबंध के बीच भारत ने ऊर्जा संबंधी समस्या और चिंता के स्थायी समाधान की वकालत की.

संयुक्त राष्ट्र के मंच पर यूक्रेन संकट को लेकर भारत ने कहा कि खाने-पीने की वस्तुएं लगातार महंगी हो रही हैं. संयुक्त राष्ट्र में भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि आर रवींद्र ने मंगलवार को यूक्रेन में मानवीय स्थिति पर यूएनएससी की बैठक में कहा कि यूक्रेन संघर्ष से पैदा हुई खाद्य सुरक्षा चुनौतियों (ukraine crisis india at unsc) के प्रति 'हमें रचनात्मक रूप से प्रतिक्रिया देने की जरूरत है. यूक्रेन और रूस की लड़ाई के बीच उपजे मानवीय और आर्थिक संकट के संबंध में रवींद्र ने कहा कि सभी को मिलकर समस्या का समाधान करने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें-यूक्रेन युद्ध : जापान ने रूस के 'सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र' का दर्जा वापस लिया

यूक्रेन संकट के बीच ऊर्जा सुरक्षा चिंता : उन्होंने कहा, 'विशेष रूप से कई विकासशील देशों के लिए भोजन और ऊर्जा की बढ़ती लागत के मद्देनजर इस संघर्ष का प्रभाव क्षेत्र के बाहर भी महसूस किया जा रहा है.' रवींद्र ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र को इस मुद्दे का जल्द समाधान निकालने के लिए रचनात्मक रूप से काम करना होगा. उन्होंने कहा, 'ऊर्जा सुरक्षा एक गंभीर चिंता का विषय है और सहकारी प्रयासों के जरिए इसका मुकाबला करने की आवश्यकता है.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details