कीव :बोरिस जॉनसन यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिलने कीव पहुंचे. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने आधिकारिक ट्विटर- @DefenceU पर जॉनसन और जेलेंस्की की वीडियो ट्वीट की. इसमें लिखा गया, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन और यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कीव की सड़कों पर निकले. दोनों ने शहर बीचोंबीच यूक्रेन के आम नागरिकों से बात की. यही लोकतंत्र है. साहस ऐसे ही दिखता है. जॉनसन के कीव दौरे के संबंध में यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि लोगों और राष्ट्रों के बीच सच्ची मित्रता जाहिर होती है.
इससे पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया कि दोनों नेताओं के बीच शनिवार की बैठक में ब्रिटेन की ओर से यूक्रेन को दिये जाने वाले दीर्घकालिक समर्थन समेत वित्तीय और सैन्य सहायता के नये पैकेज पर चर्चा होगी. यह यात्रा जॉनसन की ओर से यूक्रेन को उच्च क्षमता वाले सैन्य उपकरण खरीदने के लिए और 10 करोड़ पाउंड देने के ऐलान के एक दिन बाद हो रही है. जॉनसन ने कहा है कि लगातार रूसी हमले के बीच ब्रिटेन यूक्रेन की मदद करना चाहता है ताकि वह अपनी रक्षा कर सके.