दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यूक्रेन के पेंशनधारी ने मार गिराया 74 मिलियन पाउंड का रूसी फाइटर जेट, सेना ने दिया सम्मान - फाइटर जेट

जहां एक ओर रूस यूक्रेन (Ukraine) को लगातार तबाह करता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर यूक्रेन के नागरिक रूस (Russia) के सामने घुटने टेकने को तैयार नहीं हैं. ताजा मामले में यूक्रेन के एक पेंशनधारी बुजुर्ग ने रूसी सेना का सुखोई सू-34 फाइटर जेट सिर्फ अपनी हंटिंग राइफल से मार (Pensioner Shot Down a 74M Pound Russian Fighter Jet) गिराया है. रूसी सेना के एक सुखोई सू-34 जेट की कीमत 74 मिलियन पाउंड होती है.

यूक्रेन रूस युद्ध
यूक्रेन रूस युद्ध

By

Published : Sep 6, 2022, 1:00 PM IST

Updated : Sep 6, 2022, 2:16 PM IST

नई दिल्ली : रूस और यूक्रेन (Ukraine) के बीच काफी समय से युद्ध चल रहा है. हालांकि रूस (Russia) ने यूक्रेन को बहुत भारी नुकसान पहुंचा है और देश के कई इलाकों को अपने कब्जे में ले लिया है, लेकिन इसके बाद भी यूक्रेन के निवासी रूस के सामने घुटने टेकने को तैयार नहीं हैं. हाल ही में एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां यूक्रेन में रहने वाले एक पेंशनधारी व्यक्ति ने सिर्फ अपनी हंटिंग राइफल से रूसी सेना का सुखोई सू-34 रूसी फाइटर जेट (Pensioner Shot Down 74M Pound Russian Fighter Jet) मार गिराया.

यूक्रेन रूस युद्ध

सुखोई सू-34 (Sukhoi SU-34) फाइटर जेट की कीमत लगभग 74 मिलियन पाउंड होती है. उस बुजुर्ग ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि रूसी सेना का यह फाइटर जेट चेर्निहाइव, उत्तरी यूक्रेन में स्थित उसके घर के ऊपर उड़ रहा था. उसने इस गिरे हुए फाइटर जेट (Fighter Jet) से मलबा इकट्ठा किया और अपने घर के गैराज में रख लिया.

यूक्रेन रूस युद्ध

बुजुर्ग के इस कारनामे के बाद यूक्रेन की स्टेट बॉर्डर सर्विस ने उसे मेडल से सम्मानित किया. हालांकि व्यक्ति द्वारा की गई शार्प शूटिंग की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन उस दौरान की सामने आई फुटेज में देखा गया है कि एक सुखोई सू-34 जमीन की ओर गिर रहा है.

यूक्रेन रूस युद्ध

पढ़ें:यूक्रेन का दावा, रूस ने परमाणु संयंत्र के नजदीकी शहरों पर गोलाबारी की

इस वीडियो में इस बुजुर्ग को नहीं देखा गया है. यूक्रेन की स्टेट बॉर्डर सर्विस (Ukraine State Border Service) ने स्टेट बॉर्डर की सुरक्षा के लिए बुजुर्ग के साहस की सराहना की है. यह रूस के साथ युद्ध के पहले छह महीनों से उभरने के लिए यूक्रेनी सैन्य कारनामों की नवीनतम उल्लेखनीय स्टोरी है.

यूक्रेन रूस युद्ध

यह स्टोरी उसी दिन सामने आई जब यूक्रेन ने दावा किया था कि उसने बिना किसी मिसाइल को दागे रूसी सेना का एक फाइटर जेट तबाह कर दिया है. यारोस्लाव मेलनीक ने अपना हीरो ऑफ यूक्रेन पुरस्कार प्राप्त करते हुए पूरी घटना की जानकारी दी है.

Last Updated : Sep 6, 2022, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details