नई दिल्ली : रूस और यूक्रेन (Ukraine) के बीच काफी समय से युद्ध चल रहा है. हालांकि रूस (Russia) ने यूक्रेन को बहुत भारी नुकसान पहुंचा है और देश के कई इलाकों को अपने कब्जे में ले लिया है, लेकिन इसके बाद भी यूक्रेन के निवासी रूस के सामने घुटने टेकने को तैयार नहीं हैं. हाल ही में एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां यूक्रेन में रहने वाले एक पेंशनधारी व्यक्ति ने सिर्फ अपनी हंटिंग राइफल से रूसी सेना का सुखोई सू-34 रूसी फाइटर जेट (Pensioner Shot Down 74M Pound Russian Fighter Jet) मार गिराया.
सुखोई सू-34 (Sukhoi SU-34) फाइटर जेट की कीमत लगभग 74 मिलियन पाउंड होती है. उस बुजुर्ग ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि रूसी सेना का यह फाइटर जेट चेर्निहाइव, उत्तरी यूक्रेन में स्थित उसके घर के ऊपर उड़ रहा था. उसने इस गिरे हुए फाइटर जेट (Fighter Jet) से मलबा इकट्ठा किया और अपने घर के गैराज में रख लिया.
बुजुर्ग के इस कारनामे के बाद यूक्रेन की स्टेट बॉर्डर सर्विस ने उसे मेडल से सम्मानित किया. हालांकि व्यक्ति द्वारा की गई शार्प शूटिंग की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन उस दौरान की सामने आई फुटेज में देखा गया है कि एक सुखोई सू-34 जमीन की ओर गिर रहा है.