दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Russia missile strike: रूस के मिसाइल हमले में यूक्रेन के दो लोगों की मौत, 5 घायल - रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष

रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष में आज एक मिसाइल हमले में यूक्रेन के दो लोगों की मौत हो गई जबकि 5 अन्य घायल हो गए.

Ukraine 2 killed 5 injured in Russia missile strike
रूस के मिसाइल हमले में यूक्रेन 2 की मौत, 5 घायल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 28, 2023, 1:33 PM IST

कीव: यूक्रेन के एक गांव में सोमवार को रूसी मिसाइल हमले कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. एक वरिष्ठ यूक्रेनी अधिकारी के हवाले से यह खबर दी गई. यूक्रेन के राष्ट्रपति के कार्यालय के प्रमुख एंड्री यरमक ने कहा कि हमले के कारण होहोलेव गांव में एक तेल मिल में विस्फोट हो गया. स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि तलाशी अभियान और मलबा हटाने का काम जारी है.

इस बीच रूसी रक्षा मंत्रालय ने मीडिया से कहा कि उसके वायु रक्षा सैनिकों ने विमान-प्रकार के ड्रोन के साथ रूसी क्षेत्र पर हमला करने के कीव के प्रयास को विफल कर दिया है और इसे मॉस्को क्षेत्र में मार गिराया. मंत्रालय ने कहा,'आज (मास्को समयानुसार) सुबह लगभग 4:30 बजे वायु रक्षा सैनिकों ने एक विमान-प्रकार के ड्रोन को मॉस्को क्षेत्र के हुबेर्त्सी जिले में ऊपर हवा में नष्ट कर दिया गया. इस तरह रूसी क्षेत्र पर आतंकवादी हमले को अंजाम देने के य़ूक्रेन शासन के एक और प्रयास को विफल कर दिया.

वहीं मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने अपने टेलीग्राम चैनल पर लिखा, 'आज एयर डिफेंस ट्रूप्स ने मॉस्को की ओर उड़ रहे एक ड्रोन को ल्यूबेर्त्सी इलाके में नष्ट कर दिया. फिलहाल, कोई हताहत नहीं हुआ है और न ही कोई विनाश हुआ है. आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर काम कर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बीच यूक्रेनी अधिकारियों ने सोमवार को दावा किया कि रूस ने पूरे यूक्रेन में रात भर हमले किए.

ये भी पढ़ें- Ukrainian Plane Crash : यूक्रेन के तीन सैन्य पायलटों की विमान दुर्घटना में मौत

इसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और घरों और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा. दक्षिणी क्षेत्र के सैन्य प्रशासन के प्रमुख ऑलेक्ज़ेंडर प्रोकुडिन के अनुसार, ख़ेरसन में रूसी सेना द्वारा आवासीय क्षेत्रों पर गोलाबारी के बाद कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. प्रोकुडिन ने सोमवार को टेलीग्राम पर कहा, 'दुश्मन ने पिछले 24 घंटों में 69 गोलाबारी की जिसमें मोर्टार, तोपखाने, टैंक, ग्रैड एमएलआरएस, यूएवी और विमान से 395 गोले दागे.'

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details