कीव: यूक्रेन के एक गांव में सोमवार को रूसी मिसाइल हमले कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. एक वरिष्ठ यूक्रेनी अधिकारी के हवाले से यह खबर दी गई. यूक्रेन के राष्ट्रपति के कार्यालय के प्रमुख एंड्री यरमक ने कहा कि हमले के कारण होहोलेव गांव में एक तेल मिल में विस्फोट हो गया. स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि तलाशी अभियान और मलबा हटाने का काम जारी है.
इस बीच रूसी रक्षा मंत्रालय ने मीडिया से कहा कि उसके वायु रक्षा सैनिकों ने विमान-प्रकार के ड्रोन के साथ रूसी क्षेत्र पर हमला करने के कीव के प्रयास को विफल कर दिया है और इसे मॉस्को क्षेत्र में मार गिराया. मंत्रालय ने कहा,'आज (मास्को समयानुसार) सुबह लगभग 4:30 बजे वायु रक्षा सैनिकों ने एक विमान-प्रकार के ड्रोन को मॉस्को क्षेत्र के हुबेर्त्सी जिले में ऊपर हवा में नष्ट कर दिया गया. इस तरह रूसी क्षेत्र पर आतंकवादी हमले को अंजाम देने के य़ूक्रेन शासन के एक और प्रयास को विफल कर दिया.
वहीं मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने अपने टेलीग्राम चैनल पर लिखा, 'आज एयर डिफेंस ट्रूप्स ने मॉस्को की ओर उड़ रहे एक ड्रोन को ल्यूबेर्त्सी इलाके में नष्ट कर दिया. फिलहाल, कोई हताहत नहीं हुआ है और न ही कोई विनाश हुआ है. आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर काम कर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बीच यूक्रेनी अधिकारियों ने सोमवार को दावा किया कि रूस ने पूरे यूक्रेन में रात भर हमले किए.