लंदन : ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस (Liz Truss) ने आर्थिक योजना का महत्वपूर्ण हिस्सा... कंपनी कर में कटौती के प्रस्ताव को रद्द कर दिया है. इस प्रस्ताव से बाजार में उथल-पुथल मच गया था. ट्रस ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह वित्तीय अनुशासन को लेकर बाजार को आश्वस्त करने के लिए काम कर रही हैं.
ट्रस ने संवाददाता सम्मेलन में इस बात की पुष्टि की कि सरकार अप्रैल, 2023 से कंपनियों के लिए कर 19 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करेगी. यह प्रस्ताव पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने रखा था जिसे क्वारतेंग ने वापस लेने की घोषणा की थी. ट्रस का यह कदम बाजार की उम्मीद के अनुरूप है. उन्होंने कहा, 'यह साफ है कि मिनी बजट में जो घोषणा की गई, वह बाजार की उम्मीद से कहीं ज्यादा थी. इसीलिए, हमें काम के तरीके में बदलाव लाना पड़ा है.'
ट्रस ने कहा, 'हमें अपने राजकोषीय अनुशासन को लेकर बाजारों को आश्वस्त करने के लिए अभी कार्य करने की आवश्यकता है. इसलिए मैंने पिछली सरकार के कंपनी कर में वृद्धि के प्रस्ताव को बनाए रखने का निर्णय किया है.'
नये वित्त मंत्री के बारे में उन्होंने कहा, 'आज मैंने जेरमी हंट को नया वित्त मंत्री बनने के लिए कहा है. वह सबसे अनुभवी और व्यापक रूप से सम्मानित सरकारी मंत्रियों और सांसदों में से एक हैं....' उन्होंने कहा, 'वह इस महीने के अंत में मध्यम अवधि की वित्तीय योजना पेश करेंगे.'