दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

British PM Sunak : ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुनक ने कर रिटर्न सार्वजनिक किए, 2019 से अभी तक 10 लाख पाउंड टैक्स भरा - GBP 1 million since 2019

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक (British Prime Minister Rishi Sunak) ने 2019 से अभी तक 10 लाख पाउंड से अधिक का टैक्स चुकाया है. इस बारे में सुनक ने अपने रिटर्न सार्वजनिक करते हुए यह जानकारी दी. पढ़िए पूरी खबर...

British Prime Minister Rishi Sunak
ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक

By

Published : Mar 23, 2023, 6:33 PM IST

लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British Prime Minister Rishi Sunak) ने अपने कर रिटर्न सार्वजनिक किए हैं जिसके अनुसार, 2019 में सक्रिय राजनीति में आने के बाद से उन्होंने सरकार को 10 लाख पाउंड से ज्यादा कर चुकाया है. गौरतलब है कि सुनक ने पिछले साल नवंबर में शासन में पारदर्शिता का वादा किया था जिसके तहत कर की जानकारी सार्वजनिक की गई है. ब्रिटेन के सबसे धनी राजनेताओं में शामिल सुनक ने बुधवार को सार्वजनिक किया कि 2019 से 2022 के बीच उनकी आमदनी 47.66 लाख ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (जीबीपी) (करीब 48.16 करोड़ रुपये) रही है और उन्होंने करीब 22 प्रतिशत की दर से करीब 10.53 लाख जीबीपी (करीब 10.64 करोड़ रुपये) कर चुकाया है.

वहीं, वित्त मंत्री रहते हुए 42 वर्षीय नेता ने पूंजीगत लाभ पर 3,25,826 जीबीपी कर भरा है और 19 लाख जीबीपी की आय पर 1,20,604 जीबीपी आयकर भरा है. बुधवार को नॉर्थ वेल्स की यात्रा के दौरान सुनक ने कहा, 'मैंने पारदर्शिता के लिहाज के अपने कर की जानकारी सार्वजनिक की है, जैसा कि मैंने करने को कहा था, और मुझे खुशी है कि मैं ऐसा कर पाया.' उन्होंने कहा, 'मैं सोचता हूं कि अंतत: लोगों को यह जानने में दिलचस्पी है कि मैं उनके लिए क्या करने वाला हूं.'

गौरतलब है कि पिछले साल कंजरवेटिव पार्टी के प्रमुख पद के चुनाव के लिए प्रचार के दौरान सुनक की वित्तीय जानकारी सामने आयी थी जिसके बाद उनपर कर संबंधी जानकारी सार्वजनिक करने का दबाव बनने लगा था. उस चुनाव में सुनक लिज ट्रस के हाथों हार गए थे, हालांकि बाद में ट्रस को जल्दी ही प्रधानमंत्री का पद छोड़ना पड़ा और सुनक ने उनकी जगह ली.

ये भी पढ़ें - Nuclear Powered Submarine Deal : अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने की परमाणु संचालित पनडुब्बी समझौते की घोषणा

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details