कीव :ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक (UK PM Rishi Sunak) ने कीव में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) से मुलाकात की है. सुनक कीव की अपनी पहली यात्रा पर हैं. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कार्यभार संभालने के बाद शनिवार को कीव का पहला दौरा किया. मुलाकात के बाद सुनक ने यूक्रेन के लिए 50 मिलियन पाउंड के नए रक्षा सहायता पैकेज की पुष्टि की. इस पैकेज में 125 एंटी-एयरक्राफ्ट गन और ईरान के खतरनाक ड्रोन को काउंटर करने वाली टेक्नोलॉजी शामिल है. पैकेज में ब्रिटेन दर्जनों रडार और एंटी-ड्रोन इलेक्ट्रॉनिक युद्ध क्षमता भी यूक्रेन को देगा.
जेलेंस्की ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए सुनक के साथ मीटिंग की पुष्टि की है. वीडियो में जेलेंस्की और ऋषि सुनक एक-दूसरे से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं. जेलेंस्की ने पोस्ट में कहा, 'युद्ध के शुरुआती दिनों से यूक्रेन और ब्रिटेन सबसे मजबूत सहयोगी रहे हैं.' उन्होंने लिखा, 'आज की मीटिंग के दौरान, हमने अपने देशों और वैश्विक सुरक्षा दोनों के लिए सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की.' सुनक ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'ब्रिटेन जानता है कि आजादी के लिए लड़ने का मतलब क्या होता है.'