दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने कीव में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से की मुलाकात - ऋषि सुनक जेलेंस्की से मुलाकात

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक (UK PM Rishi Sunak) ने कीव में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) से मुलाकात की है. मुलाकात के बाद सुनक ने यूक्रेन के लिए 50 मिलियन पाउंड के नए रक्षा सहायता पैकेज की पुष्टि की.

Sunak meets Ukrainian President Zelensky in Kyiv
सुनक ने कीव में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से की मुलाकात

By

Published : Nov 19, 2022, 7:39 PM IST

Updated : Nov 19, 2022, 10:48 PM IST

कीव :ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक (UK PM Rishi Sunak) ने कीव में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) से मुलाकात की है. सुनक कीव की अपनी पहली यात्रा पर हैं. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कार्यभार संभालने के बाद शनिवार को कीव का पहला दौरा किया. मुलाकात के बाद सुनक ने यूक्रेन के लिए 50 मिलियन पाउंड के नए रक्षा सहायता पैकेज की पुष्टि की. इस पैकेज में 125 एंटी-एयरक्राफ्ट गन और ईरान के खतरनाक ड्रोन को काउंटर करने वाली टेक्नोलॉजी शामिल है. पैकेज में ब्रिटेन दर्जनों रडार और एंटी-ड्रोन इलेक्ट्रॉनिक युद्ध क्षमता भी यूक्रेन को देगा.

जेलेंस्की ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए सुनक के साथ मीटिंग की पुष्टि की है. वीडियो में जेलेंस्की और ऋषि सुनक एक-दूसरे से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं. जेलेंस्की ने पोस्ट में कहा, 'युद्ध के शुरुआती दिनों से यूक्रेन और ब्रिटेन सबसे मजबूत सहयोगी रहे हैं.' उन्होंने लिखा, 'आज की मीटिंग के दौरान, हमने अपने देशों और वैश्विक सुरक्षा दोनों के लिए सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की.' सुनक ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'ब्रिटेन जानता है कि आजादी के लिए लड़ने का मतलब क्या होता है.'

ब्रिटिश पीएम ने कहा कि उन्हें अपने देश पर गर्व है जो शुरुआत से ही यूक्रेन के साथ खड़ा है. आज मैं यहां यह कहने आया हूं कि ब्रिटेन और हमारे सहयोगी यूक्रेन के साथ खड़े रहेंगे जो इस बर्बर युद्ध को खत्म करने और शांति कायम करने के लिए लड़ रहा है. बता दें कि कुछ दिन पहले पोलैंड के बॉर्डर पर कथित रूसी मिसाइल के हमले के बाद हड़कंप मच गया था. इस अटैक में दो पोलैंड नागरिकों की मौत हो गई थी. शुरुआत में ये दावा किया गया था कि ये हमला रूस ने किया है. इस घटना के बाद विश्व युद्ध का खतरा पैदा गया था क्योंकि पोलैंड नाटो देशों का सदस्य है. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ये हमला रूस की तरफ से नहीं बल्कि यूक्रेन की तरफ से किया गया था.

ये भी पढ़ें - Russia Ukraine War: पोलैंड में गिरा रूसी मिसाइल, दो लोगों की मौत, रूसी राजदूत तलब

Last Updated : Nov 19, 2022, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details