लंदन:ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक गुरुवार को जन्माष्टमी के मौके पर पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ इस्कॉन मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. उन्होंने इस अवसर पर सभी लोगों को शुभकामनाएं दीं और सोशल मीडिया पर उन्होंने पोस्ट भी शेयर किया. पोस्ट करते हुए लिखा कि जन्माष्टमी का त्योहार हिंदू त्योहारों में बहुत लोकप्रिय हैं. इस दिन हिंदू समाज भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाता है. श्रद्धाभाव के साथ हिंदू परिवार मंदिरों में पहुंचते हैं. पूजा अर्चना कर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का जश्न मनाते हैं.
ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति भारत की सॉफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज के संस्थापक और जाने माने उद्योगपति एनआर नारायण मूर्ति की बेटी हैं. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2006 में ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति ने शादी कर ली. बता दें, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की रेस में ऋषि सुनक, विदेश सचिव लिज ट्रस के मुकाबले पिछड़ते चले जा रहे हैं. टोरी वोटर्स के ताजा सर्वे के मुताबिक, विदेश सचिव लिज ट्रस ने ऋषि के खिलाफ मजबूत बढ़त बना ली है.