दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Painting Of Indian Soldiers : ब्रिटेन ने भारतीय सैनिकों के चित्र के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया - भारतीय सैनिकों के चित्र

ब्रिटिश सरकार ने प्रथम विश्वयुद्ध में हिस्सा लेने वाले दो भारतीय सैनिकों के चित्र निर्यात करने पर बैन लगा दिया है. आंग्ल-हंगरी चित्रकार फिलिप डी लाजलो ने भारतीय सैनिकों के चित्र बनाए थे.

india uk
भारत ब्रिटेन

By

Published : Apr 15, 2023, 3:15 PM IST

लंदन : आंग्ल-हंगरी चित्रकार फिलिप डी लाजलो द्वारा प्रथम विश्वयुद्ध में हिस्सा लेने वाले दो भारतीय सैनिकों (Indian soldiers) के बनाए चित्र पर ब्रिटिश सरकार ने अस्थायी निर्यात प्रतिबंध लगाया है, ताकि उसे देश से बाहर ले जाने से रोका जा सके.

ब्रिटेन सरकार ने देश के एक संस्थान को इस 'शानदार तथा संवेदनशील' चित्र को खरीदने का समय देने के लिए यह प्रतिबंध लगाया है. करीब साढ़े छह करोड़ रुपये कीमत वाले इस चित्र में घुड़सवार अधिकारी रिसालदार जगत सिंह और रिसालदार मान सिंह को दर्शाया गया है, जो फ्रांस में सॉम के युद्ध में सेवा देने वाले ब्रिटिश-भारतीय सेना के एक्सपीडिशनरी फोर्स में जूनियर कमांडर थे. ऐसा माना जाता है कि दोनों युद्ध के दौरान ही वीरगति को प्राप्त हुए थे.

यह चित्र काफी दुर्लभ है, जो प्रथम विश्व युद्ध में भारतीयों की सक्रिय भागीदारी को दिखाता है. ब्रिटेन के कला एवं विरासत मंत्री लॉर्ड स्टीफन पार्किंसन ने कहा, 'यह शानदार और संवेदनशील चित्र हमारे इतिहास के एक महत्वपूर्ण क्षण को कैद करता है, जब प्रथम विश्वयुद्ध में मदद करने के लिए दुनियाभर से सैनिकों को लाया गया था.'

उन्होंने कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि यह शानदार तस्वीर बहादुर जवानों और उनके योगदान की कहानी बताने में मदद करने के लिए ब्रिटेन में रहे.'

प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान करीब 15 लाख भारतीय सैनिकों को तैनात किया गया था और रिकॉर्ड के अनुसार, चित्र में मौजूद दोनों सैनिक लड़ाई के लिए फ्रांस भेजे जाने से दो महीने पहले लंदन में फिलिप डी लाजलो के सामने बैठे थे, ताकि वह उनकी छवि को कैनवास पर उकेर सकें.

ऐसा माना जाता है कि डी लाजलो ने इस चित्र को अपने संग्रह के लिए बनाया था और यह 1937 में उनके निधन तक उनके स्टूडियो में ही रखा हुआ था. ब्रिटेन सरकार ने एक समिति की सलाह पर इस चित्र के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया है. समिति ने युद्ध में भारतीयों के योगदान के अध्ययन की महत्ता के आधार पर यह सिफारिश की है.

पढ़ें- India UK Finance Minister : भारत, ब्रिटेन के वित्त मंत्री एफटीए पर आगे बढ़ने को सहमत

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details