दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

UK Airspace Shut : ग्रेट ब्रिटेन में विमान सेवा ठप, ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम फेल - ब्रिटिश विमान सेवा ठप

तकनीकी समस्या की वजह से ग्रेट ब्रिटेन में विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं. ट्रैफिक कंट्रोल पूरी तरह से फेल हो गया है. सुरक्षा की वजह से अधिकारियों ने पूरे ब्रिटेन में विमान सेवा को बंद कर दिया है.

concept photo
कॉन्सेप्ट फोटो

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 28, 2023, 5:33 PM IST

Updated : Aug 28, 2023, 5:59 PM IST

लंदन : ब्रिटिश एयरस्पेस सोमवार को बंद कर दिया गया. इसकी वजह तकनीकी समस्या बताई गई है. अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी समस्याओं को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस वजह से घरेलू विमान सेवाओं से लेकर अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं.

ब्रिटिश अधिकारियों ने बताया है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ान में देरी हो सकती है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा कारणों की वजह से इंटरनेशनल उड़ान को रोक दिया गया है. उनके अनुसार ट्रैफिक को पूरी तरह से ठप कर दिया गया है.

नेशनल एयर ट्रैफिक सर्विसेज ने यात्रियों से माफी मांगी है. उनके अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि हम इस समस्या को जल्द से जल्द सुधारने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि विमान सेवा को फिर से चालू किया जा सके. किस वजह से विमान सेवा अवरुद्ध हुआ है, अभी तक इसकी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभी तक किसी भी अधिकारी ने यह नहीं बताया है कि इसे ठीक करने में कितना वक्त लगेगा. इस वजह से अधिकारियों ने यात्रियों के साथ हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है. हालांकि, विशेषज्ञों ने उम्मीद जताई है कि इसे जल्द ही दुरुस्त कर लिया जाएगा, और विमान सेवा फिर से सुचारू रूप से बहाल हो जाएगी.

ये भी पढ़ें : US Military Aircraft Crashes : अमेरिकी सैन्य विमान ऑस्ट्रेलिया के तट पर दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत

Last Updated : Aug 28, 2023, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details