दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दक्षिण कोरियाई वायु सेना के दो विमान टकराए, तीन लोगों की मौत - दक्षिण कोरियाई वायु सेना के दो विमान टकराए

दक्षिण कोरियाई वायु सेना के दो विमान प्रशिक्षण के दौरान आपस में टकरा गए. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी और एक घायल हो गया (Two South Korean Air Force planes collide).

Two South Korean Air Force planes collide, killing three
दक्षिण कोरियाई वायु सेना के दो विमान टकराए, तीन लोगों की मौत

By

Published : Apr 1, 2022, 2:05 PM IST

सियोल: दक्षिण कोरियाई वायु सेना के दो विमान शुक्रवार को प्रशिक्षण के दौरान हवा में आपस में टकरा गए, जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी और एक घायल हो गया (Two South Korean Air Force planes collide). आपात अधिकारियों ने बताया कि दो केटी-1 प्रशिक्षक विमान आपसी टक्कर के बाद दक्षिणपूर्वी सचियोन शहर के पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गए.

उन्होंने विभाग के नियमों का हवाला देते हुए गोपनीयता की शर्त पर बताया कि तीन लोग मृत पाए गए हैं और एक घायल है. अधिकारियों ने बताया कि तीन हेलीकॉप्टरों, 20 वाहनों और दर्जनों आपात कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया है. वायु सेना ने विमानों के बीच टक्कर होने की पुष्टि की है. लेकिन सेना ने एक बयान में कहा कि वह हताहतों की पुष्टि करने की कोशिश कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या विमान के पायलटों ने सुरक्षित बाहर निकलने की कोशिश की थी. उसने कहा कि केटी-1 विमान में दो सीट होती हैं.

ये भी पढ़ें- भीषण जंग जारी : जेलेंस्की ने कहा- रूसी हमले का करेंगे मुकाबला, आज फिर होगी वार्ता
(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details