यरुशलम: वेस्ट बैंक के नाबलस में शुक्रवार तड़के इजराइली सेना की गोलीबारी में दो फिलिस्तीनियों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. फिलिस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इजराइली सेना ने कहा कि दक्षिणी नाबलस में एक गुजरती कार से सेना की चौकी पर गोलीबारी की गई, जिसके जवाब में सैनिकों ने गोली चलाई.
इजराइली सेना की गोलीबारी में दो फिलिस्तीनियों की मौत - वेस्ट बैंक में दो फिलिस्तीनियों की मौत
फिलिस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि वेस्ट बैंक में इजराइली सेना की गोलीबारी में दो फिलिस्तीनियों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. इजराइली सेना का कहना है कि दक्षिणी नाबलस में एक गुजरती कार से सेना की चौकी पर गोलीबारी की गई, जिसके जवाब में सैनिकों ने गोली चलाई.
इजराइली सेना ने कहा कि सैनिकों ने दो संदिग्ध वाहनों की पहचान कर उनपर गोलीबारी की. हालांकि, उसने यह नहीं बताया कि कार में सवार लोग मारे गए, या घायल हुए हैं. 'अल अकसा शहीद ब्रिगेड' नामक सशस्त्र समूह ने इस घटना को हमला करार देते हुए कहा है कि इसमें उसके लड़ाके शामिल थे.
फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मारे गए दो लोग नाबलस के निकट असकर शरणार्थी शिविर से थे. उनमें से एक व्यक्ति की आयु 47 वर्ष, जबकि दूसरे की 35 वर्ष थी. फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री मोहम्मद इश्तयाह ने कहा कि वे दोनों व्यक्ति फिलिस्तीनी स्वशासित सरकार के एक विभाग 'सिविल डिफेंस' में कार्यरत थे.(पीटीआई-भाषा)