दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो अफसरों समेत छह सैन्यकर्मियों की मौत

दक्षिण पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में पाकिस्तानी सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में दो पायलट समेट सेना के छह अधिकारियों की मौत हो गई.

Two Pakistan Army majors were among six military personnel crashed in Balochistan
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गये छह सैन्य कर्मियों में सेना के दो मेजर शामिल

By

Published : Sep 26, 2022, 11:07 AM IST

Updated : Sep 26, 2022, 4:07 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में एक हेलीकॉप्टर हादसे में दो मेजर समेत पाकिस्तानी सेना के छह कर्मियों की मौत हो गई. सेना ने सोमवार को यह जानकारी दी. पिछले महीने इस प्रांत में सेना के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद यह ऐसी दूसरी घटना है. सेना ने बताया कि रविवार रात प्रांत के हरनाई इलाके के खोस्त में एक उड़ान अभियान के दौरान यह हादसा हुआ. सेना ने कहा कि दो पायलट समेत हेलीकॉप्टर में सवार छह कर्मियों की हादसे में मौत हो गई.

दुर्घटना क्यों हुई, इसकी कोई वजह नहीं बताई गई है. यह दुर्घटना एक अगस्त को बलूचिस्तान में इसी तरह की घटना के एक महीने से अधिक समय बाद हुई है. उस दुर्घटना में एक लेफ्टिनेंट जनरल सहित हेलीकॉप्टर में सवार सभी छह कर्मियों की मौत हो गई थी. पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने सोमवार को कहा कि 39 वर्षीय मेजर खुर्रम शाहजाद (पायलट) और 30 वर्षीय मेजर मोहम्मद मुनीब अफजल (पायलट) इस हादसे में मारे गए लोगों में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- विश्व पटल पर आज भारत का रुख काफी मायने रखता है: जयशंकर

प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा कि वह बेहद दुखी हैं और उनकी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश को इस घटना का दुख है. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता फवाद चौधरी ने कहा कि देश में हेलीकॉप्टर उड़ाना खतरनाक होता जा रहा है और इन हादसों का 'अभियांत्रिकी मूल्यांकन' किए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा, कई दुर्घटनाएं...ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 26, 2022, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details