दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका में तेलंगाना के दो भारतीय छात्रों की झील में डूबकर मौत

अमेरिका के मिसौरी प्रांत की ओजार्क झील में तेलंगाना के रहने वाले दो भारतीय छात्रों की डूब जाने से मौत हो गई.

Two Indian students drown in US lake
अमेरिका में दो भारतीय छात्रों की झील में डूबकर मौत

By

Published : Nov 28, 2022, 6:06 PM IST

ह्यूस्टन : तेलंगाना निवासी दो भारतीय छात्रों की अमेरिकी प्रांत मिसौरी में स्थित ओजार्क झील में 'थैंकगिविंग सप्ताहांत' के दौरान डूबकर मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. 'मिसौरी स्टेट हाईवे पैट्रोल' ने मृतक छात्रों की पहचान 24 वर्षीय उथेज कुंटा और 25 वर्षीय शिव केल्लिगरी के रूप में हुई है. छात्रों के झील में डूबने की घटना शनिवार की है. इसका पूरा ब्योरा अभी नहीं मिल सका है.

तेलंगाना के मंत्री के.टी. रामा राव ने ट्वीट करके कहा कि उन्होंने अपनी टीम से कहा है कि वह पार्थिव शरीरों को यथा शीघ्र स्वदेश लाने में पीड़ित परिवार की मदद करें. पुलिस ने अपने बयान में कहा कि हादसा तब हुआ जब कुंटा तैरने के लिए झील में उतरे, लेकिन वह वापस सतह पर नहीं आ सके. इसके बाद उसका दोस्त केल्लिगरी झील में कूदा, लेकिन वह भी वापस नहीं आ सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details