दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

एलन मस्क का एलान, सस्पेंड किये जाएंगे पैरोडी अकाउंट, नाम बदला तो हट जाएगा ब्लू टिक! - ट्विटर ऐलान

एलन मस्क ट्विटर को लेकर आये दिन कुछ नए अपडेट दे रहे हैं. आज सुबह भी एलन मस्क ने ट्वीट कर एक और बड़ी खबर दी. मस्क का यह ट्वीट ट्विटर अकाउंट्स के सस्पेंड होने से जुड़ा हुआ है. एलन मस्क ने कहा है कि ऐसे अकाउंट सस्पेंड कर दिए जाएंगे जिनकी पहचान स्पष्ट नहीं है.

Twitter handles engaging in impersonation without clearly specifying to be permanently suspended, says Elon MuskEtv Bharat
एलन मस्क का ऐलान ऐसे लोगों का एकाउंट किया जाएगा सस्पेंडEtv Bharat

By

Published : Nov 7, 2022, 6:22 AM IST

Updated : Nov 7, 2022, 11:27 AM IST

न्यूयॉर्क:ट्विटर के नये मालिक एलन मस्क ने नया एलान किया है. मस्क ने कहा कि ऐसे लोगों का एकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड किया जाएगा जिनका परिचय स्पष्ट नहीं है. जिन लोगों ने अपनी पहचान छिपा रखी है. इससे साफ है कि एलन मस्क ने फर्जी खातों को बंद करने का एलान कर दिया है. इसी बात को लेकर विवाद खड़ा हुआ था.

बता दें, एलन मस्क ने रविवार को कहा कि ट्विटर उपयोगकर्ताओं, जिन्होंने अपना परिचय स्पष्ट नहीं किया है, ऐसे खातों को बिना किसी चेतावनी के स्थायी रूप से निलंबित कर दिया जाएगा. एक ट्वीट में मस्क ने कहा कि ट्विटर ने निलंबन से पहले एक चेतावनी भी जारी की थी. वहीं, उन्होंने कहा कि ट्विटर व्यापक सत्यापन शुरू करते ही कोई चेतावनी जारी नहीं करेगा.

मस्क ने कहा कि ट्विटर पर स्पष्ट रूप से पहचान की शर्त ब्लू टिक है. नाम में किसी भी तरह का परिवर्तन करने से अकाउंट सत्यापित (मतलब ब्लू टिक हट जाएगा) नहीं होगा. ट्विटर ने शनिवार को अपने ऐप को अपडेट किया और ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर चार्ज करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें- पूर्ण चंद्रग्रहण 8 नवंबर को, भारत में सभी जगह दिखाई देगा

बता दें कि एलन मस्क ने ट्विटर यूजर्स के लिए एक नई वेरिफिकेशन प्रक्रिया से संबंधित एक लंबा थ्रेड लिखा. मस्क ने हाल ही में 44 बिलियन डॉलर में हासिल किया था. ट्वीट्स के एक थ्रेड में मस्क ने मौजूदा प्रणाली की आलोचना की, जो राजनेताओं, पत्रकारों, अधिकारियों और अन्य लोगों और संगठनों जैसे उल्लेखनीय उपयोगकर्ताओं को ब्लू टिक वेरिफिकेशन देता है. इस ब्लू टिक का अर्थ है कि यूजर का खाता वैध है. यही वेरिफिकेशन प्रणाली मेटा फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए अपनाती है.

Last Updated : Nov 7, 2022, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details