सैन फ्रांसिस्को: टेस्ला के मालिक एलन मस्क द्वारा ट्विटर की योजनाबद्ध खरीद के बीच कंपनी ने बृहस्पतिवार को अपने दो शीर्ष प्रबंधकों को नौकरी से निकाल दिया.
ट्विटर में महाप्रबंधक पद पर कार्यरत केवोन बेकपोर ने ट्वीट किया कि सीईओ पराग अग्रवाल ने मुझे बताया कि वह टीम को एक अलग दिशा में ले जाना चाहते हैं. इसके बाद मुझसे इस्तीफा देने को कहा गया.
वहीं, ट्विटर के राजस्व और उत्पाद प्रमुख ब्रूस फाल्क को भी नौकरी से निकाल दिया गया है. उनके ट्विटर बायो में 'बेरोजगार' लिखा है. फाल्क ने ट्वीट करके अपने साथ काम करने वालों का आभार व्यक्त किया है.
पढ़ें:Elon Musk Tweet: 'अगर संदिग्ध हालातों में मेरी मौत हो जाए तो', एलॉन मस्क को जान का खतरा
सिर्फ 6 महीने ही बची है ट्विटर कर्मचारियों की जॉब
बता दें कि एलन मस्क द्वारा कंपनी का अधिग्रहरण करने के बाद कर्मचारियों को भविष्य की चिंता सता रही है. इस बीच ब्लूमबर्ग के कर्ट वैगनर ने कुछ दिनों पहले ही बताया था कि सभी कर्मचारियों से कहा गया है कि उनकी नौकरी अगले 6 महीने तक के लिए सुरक्षित है और अगले 6 महीने तक ट्विटर के काम उसी तरह से किए जाएंगे, जिस तरह से अभी तक होते रहे हैं. ट्विटर मैनेजमेंट ने कर्मचारियों को बताया है कि, 'इस समय' कोई छंटनी नहीं होगी, लेकिन एलन मस्क के कार्यभार संभालने पर कोई गारंटी नहीं है'. इसी बीच यह 2 बड़ी छंटनियां ट्विटर कर्मचारियों के लिए अच्छा संकेत तो नहीं हैं.
पीटीआई