दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

तुर्की की वार्षिक मुद्रास्फीति 78.6 फीसदी पर - मुद्रास्फीति की सर्वाधिक दर

तुर्की में मुद्रास्फीति 78.62 फीसदी पर पहुंच गई है. 1998 के बाद से ये रिकॉर्ड स्तर है (Turkeys Annual Inflation at 24 Year High). आलोचक इसके लिए राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन की आर्थिक नीतियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

Turkeys Annual Inflation at 24 Year High
राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन

By

Published : Jul 4, 2022, 2:54 PM IST

इस्तांबुल : तुर्की में जून महीने के दौरान वार्षिक मुद्रास्फीति 78.62 फीसदी पर पहुंच गई जो 1998 के बाद से मुद्रास्फीति की सर्वाधिक दर है. सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़े में यह कहा गया. तुर्की के सांख्यिकी संस्थान तुर्कस्टेट ने मासिक आंकड़े जारी किए जिनमें पता चला कि आजीविका का संकट यहां पर गहराता जा रहा है. उपभोक्ता मूल्य मासिक आधार पर बढ़कर 4.95 फीसदी हो गया.

यूं तो अनेक देशों में उपभोक्ता मूल्य बढ़ता जा रहा है लेकिन आलोचकों ने तुर्की की समस्याओं के लिए राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन की आर्थिक नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है. तुर्की के केंद्रीय बैंक ने सितंबर के बाद से दरों में पांच फीसदी अंकों की कटौती की है. तुर्की की मुद्रा के मूल्य में भी पिछले वर्ष डॉलर के मुकाबले 44 फीसदी की गिरावट आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details