अंकारा/दमिश्क: तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से मरने वालों की संख्या अब 19,300 से अधिक हो गई है. अनादोलु एजेंसी ने तुर्की की आपदा प्रबंधन एजेंसी, एएफएडी का हवाला देते हुए बताया कि सोमवार को देश में आए भूकंप के बाद तुर्की में 12,873 लोग मारे गए हैं और 62,914 अन्य घायल हुए हैं. तो वहीं, सीरिया में सोमवार को आए भीषण भूकंप में 3,480 लोगों की मौत हो गई और 3,000 अन्य घायल हो गए.
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बुधवार को कहा कि सरकार द्वारा नियंत्रित शहरों में 1,570 और विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों में 1,910 लोगों की मौत हुई है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस बीच, सीरियाई स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मरने वालों की संख्या 1,260 हो गई है, जबकि 2,285 लोग घायल हुए हैं. सीरियाई शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को तुर्की और उत्तरी सीरिया के एक विशाल क्षेत्र में आए शक्तिशाली भूकंप से 248 स्कूल आंशिक या पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं.
एनडीआरएफ की 3 टीमें भेजी गईं: तुर्की के नूरदागी में एनडीआरएफ की टीमें खोज और बचाव अभियान चला रही हैं. भूकंप से प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड, चिकित्सा आपूर्ति और अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ एनडीआरएफ की 3 टीमों को भारत से तुर्की भेजा गया है.
बता दें, सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 4:17 बजे तुर्की के दक्षिणी प्रांत कहारनमारस में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था. इसके कुछ मिनट बाद देश के दक्षिणी प्रांत गजियांटेप में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया और कहारनमारस प्रांत में स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:24 बजे 7.6 तीव्रता का भूकंप आया.