अंकारा (तुर्की) :तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने रविवार को स्थानीय समय के अनुसार कहा कि तुर्की के खुफिया बलों ने इस्लामिक स्टेट के नेता अबू हुसैन अल-कुरैशी को सीरिया में मार गिराया. एर्दोगन ने टीआरटी तुर्क ब्रॉडकास्टर के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि इस व्यक्ति को इस्लामिक स्टेट के नेता अबू हुसैन अल-कुरैशी को शनिवार को सीरिया में राष्ट्रीय खुफिया संगठन के ऑपरेशन में मार गिराया गया है. एर्दोगन ने कहा कि खुफिया संगठन लंबे समय से कुरैशी का पीछा कर रहा था.
सीरियाई मीडिया और सुरक्षा सूत्रों ने भी इसकी पुष्टि की है. सीरियाई मीडिया में बताया गया है कि तुर्की की राष्ट्रीय खुफिया संगठन ने कहा कि यह हमला उत्तरी सीरिया के जंडारिस शहर में हुआ.
हालांकि, सीरियाई मीडिया ने इसे तुर्की समर्थित विद्रोही समूहों का हमला बताया. मीडिया के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जहां हमला किया गया वह इलाका 6 फरवरी को आए भूकंप से बुरी तरह प्रभावित हुआ था. एर्दोगन के इस बयान पर सीरियन नेशनल आर्मी ने तुरंत कोई टिप्पणी जारी नहीं की.