दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Elon Musk On Politics: मस्क बोले- ट्रंप गिरप्तार हुए तो अगले चुनाव में मिलेगी एकतरफा जीत

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 2016 के चुनाव से पहले एक पोर्न स्टार को कथित तौर पर छुपाकर पैसे देने के मामले में मंगलवार को उन्हें 'गिरफ्तार' किया जा सकता है. इस मामले में ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क की भी टिप्पणी सामने आई है.

Elon Musk On Politics
प्रतिकात्मक तस्वीर

By

Published : Mar 19, 2023, 7:21 AM IST

वाशिंगटन (यूएस) :अरबपति और ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उनकी चर्चा राजनीतिक टिप्पणी के कारण हो रही हैं. मस्क ने दावा किया कि यदि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गिरफ्तार किया गया तो अगले चुनाव में उन्हें एकतरफा जीत मिलेगी. समाचार रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया करते हुए कि संभवत: ट्रंप को अगले हफ्ते गिरफ्तार किया जा सकता है. मस्क ने ट्वीट में कहा कि ऐसा होता है तो अगले चुनाव में ट्रंप को एक तरफा जीत मिलेगी.

ट्विटर के सीईओ ने यह टिप्पणी फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा. रिपोर्ट में कहा गया था कि इस हफ्ते ट्रंप को गिरफ्तार किया जा सकता है. इससे पहले, ट्रंप ने शनिवार को दावा किया कि उन्हें मंगलवार को गिरफ्तार किया जाएगा. सीएनएन के मुताबिक, ट्रंप ने अपने समर्थकों से इसका विरोध करने की अपील भी की है. सीएनएन के मुताबिक हश-मनी के एक मामले में एक साल से जांच चल रही है. जिसमें ट्रंप को गिरफ्तार किया जा सकता है.

पढ़ें : भारत ने कभी भी पाकिस्तान के साथ व्यापारिक संबंध नहीं तोड़े: भारतीय राजनयिक

ट्रंप के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर द ट्रूथ पर कहा गया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार को मंगलवार को गिरफ्तार किया जा सकता है. इसका विरोध करें. अमेरिका को वापस अपने कब्जे में लें. सीएनएन के अनुसार, न्यूयॉर्क शहर में राज्य और संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच पूरे सप्ताह की बैठकें चल रही हैं. इन बैठकों में इस बात पर चर्चा हो रही है कि हश-मनी योजना में ट्रंप के खिलाफ अभियोग की तैयारी की जा सकती है.

बता दें कि ट्रंप के खिलाप जांच का मुख्य केंद्र 130 हजार डॉलर का भुगतान है जो 2016 के चुनावों से पहले अभिनेत्री स्टॉर्मी डेनियल्स को किया गया था. जिसके बारे में यह कहा जाता है कि ट्रंप ने अभिनेत्री को यह पैसे उन्हें उनके साथ के बरसों पुराने संबंधों को छुपाने के लिए दिये गये थे. फिलहाल अमेरिका एजेंसियां इस बारे में विचार-विमर्श कर रही है कि इस मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को अभियुक्त बनाया जाये या नहीं.

पढ़ें : Toshakhana case : दिन भर की मशक्कत के बाद इमरान खान के खिलाफ वारंट रद्द

यदि उन्हें अभियुक्त बनाया जाता है तो अमेरिका के इतिहास में पहली बार होगा जब किसी पूर्व राष्ट्रपति पर आपराधिक मुकदमा चलेगा. ट्रंप के वकील ने इस बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि यदि ट्रंप के खिलाफ कोई आरोप लगाया जाता है और मैनहट्टन जिला अटॉर्नी उन्हें दोषी ठहराते हैं तो ट्रंप आत्मसमर्पण कर देंगे. हालांकि अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति अभिनेत्री डेनियल्स के साथ कोई भी संबंध होने से इनकार करते रहे हैं.

पढ़ें : Amnesty Report On Iran : खुलासा- ईरान की जेल में बच्चों के साथ हो रही बर्बरता

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details