दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Trump Indictment : अभियोग की मंजूरी के बाद ट्रंप ने 24 घंटे में 40 लाख डॉलर चंदा जुटाया - former president donald trump

विज्ञप्ति में कहा गया है कि जमीनी स्तर पर चंदे में यह अभूतपूर्व वृद्धि इस बात की पुष्टि करती है कि अमेरिकी लोग पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अभियोग को 'अभियोजक द्वारा हमारी न्याय प्रणाली को अपमानजनक रूप से हथियार की तरह इस्तेमाल किए जाने' के रूप में देखते हैं.

Trump Indictment
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फाइल फोटो

By

Published : Apr 1, 2023, 1:05 PM IST

वाशिंगटन :अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान 2016 में एक पोर्न स्टार को चुप रहने के लिए धन देने के मामले में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अभियोग चलाने की मंजूरी दिए जाने के बाद पूर्व राष्ट्रपति ने 24 घंटे में 40 लाख डॉलर से अधिक की राशि जुटाई. मीडिया में जारी एक विज्ञप्ति में शुक्रवार को बताया गया कि ट्रंप की चुनाव प्रचार मुहिम के लिए इसमें से 25 प्रतिशत से अधिक राशि उन लोगों ने उपलब्ध कराई है, जिन्होंने उन्हें पहली बार चंदा दिया है. इससे राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की उनकी दावेदारी को बल मिला है.

पढ़ें : Canada migrant death: कनाडा से अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश में गई 8 की जान, भारतीय भी शामिल

ट्रंप अमेरिका में 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की होड़ में शामिल दावेदारों में सबसे आगे माने जा रहे हैं. अमेरिकी कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जो दोषी पाए जाने पर किसी उम्मीदवार को राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए प्रचार करने या राष्ट्रपति के रूप में सेवाएं देने से रोकता हो, भले ही वह जेल से ही ऐसा करे।प्रतिनिधि सभा में ट्रंप के खिलाफ दो बार महाभियोग चलाया गया था और उन्हें दोनों बार सीनेट ने बरी कर दिया था.

पढ़ें : अमेरिका: जॉर्जिया की असम्बेली ने 'हिंदूफोबिया' के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया

व्हाइट हाउस ने ट्रंप के खिलाफ अभियोग को मंजूरी दिए जाने के घटनाक्रम पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को कहा कि मुझे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने जाम्बिया में संवाददाताओं से कहा कि मैं इस आपराधिक मामले के संबंध में कोई टिप्पणी नहीं करूंगी, क्योंकि यह पूर्व राष्ट्रपति से जुड़ा हुआ है.

पढ़ें : Food Crisis In Pakistan: कराची में खाद्यान्न वितरण केंद्र पर हुई भगदड़, हादसे में 11 की मौत, कई घायल

उल्लेखनीय है कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान 2016 में एक पोर्न स्टार को चुप रहने के लिए धन देने के मामले में मैनहट्टन ग्रैंड जूरी ने ट्रंप के खिलाफ अभियोग चलाने का फैसला किया है और वह मंगलवार को अदालत में पेश होंगे. ट्रंप अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं, जो आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं. इस फैसले से 2024 में फिर से राष्ट्रपति बनने की उनकी उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है.

पढ़ें : Russian Foreign Policy: पुतिन ने भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान देने के साथ नई विदेश नीति को मंजूरी दी

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details