लंदन : मैसूर के 18वीं सदी के शासक टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) के निजी कक्ष से मिली तलवार ने लंदन में बोनहम्स के लिए भारतीय वस्तुओं की नीलामी के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यह इस सप्ताह हुई इस्लामी एवं भारतीय कला बिक्री में 1.4 करोड़ पौंड (करीब 143 करोड़ रुपये) में बिकी है.
वर्ष 1782 से 1799 तक शासन करने वाले टीपू सुल्तान की तलवार को 'सुखेला'- सत्ता का प्रतीक कहा जाता है. तलवार स्टील की है और इस पर सोने से बेहतरीन नक्काशी की गई है.
यह टीपू सुल्तान के निजी कक्ष में मिली थी और ईस्ट इंडिया कंपनी ने हमले में उनके साहस और आचरण के प्रति अपने उच्च सम्मान के प्रतीक के तौर पर जनरल डेविड बेयर्ड को भेंट की गई थी. इस हमले में टीपू सुल्तान की मौत हो गई थी जिन्हें 'टाइगर ऑफ मैसूर' के नाम से जाना जाता है. यह हमला मई 1799 में हुआ था.
बोनहम्स के इस्लामी और भारतीय कला के प्रमुख और नीलामकर्ता ओलिवर व्हाइट ने मंगलवार को बिक्री से पहले एक बयान में कहा था कि यह शानदार तलवार टीपू सुल्तान से जुड़े उन सभी हथियारों में सबसे बेहतरीन है जो आज भी निजी हाथों में है.