दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका: फिलाडेल्फिया में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत, कई अन्य घायल - फिलाडेल्फिया गोलीबारी तीन मौत

अमेरिका के फिलाडेल्फिया में बंदूकधारियों की गोलीबारी में तीन लोग मारे गये जबकि कई अन्य घायल हो गए. माना जा रहा है कि हमलावर बंदूकधारी हथियार वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गये.

Three killed, several others injured in shooting in Philadelphia
फिलाडेल्फिया में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत, कई अन्य घायल

By

Published : Jun 6, 2022, 10:18 AM IST

फिलाडेल्फिया: अमरीकी शहर फिलाडेल्फिया में शनिवार देर रात कई बंदूकधारियों की गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे मध्य फिलाडेल्फिया में साउथ स्ट्रीट के एक इलाके में गश्त लगा रहे थे, तभी उन्होंने गोलीबारी की आवाज सुनी.

पुलिस आयुक्त डेनियल आउटलॉ ने बताया कि अधिकारी जब मौके पर पहुंचे, तब तक वहां कई लोग घायल हो चुके थे. अन्य अधिकारी ने एक व्यक्ति को ‘हैंडगन’ से भीड़ पर गोलियां चलाते देखा, जिसके बाद अधिकारियों ने भी जवाबी गोलीबारी की. हालांकि, माना जा रहा है कि वह बंदूकधारी हथियार वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने एक बयान में बताया कि 34 वर्षीय ग्रेगरी जैक्सन, 27 वर्षीय एलेक्सिस क्विन की गोलीबारी में मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-नाइजीरिया के गिरजाघर पर हमला, 50 लोगों के मारे जाने की आशंका

22 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति भी गोलीबारी में मारा गया, लेकिन उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है. थॉमस जेफरसन यूनिवर्सिटी अस्पताल के प्रवक्ता डेमियन वुड्स ने बताया कि उनके अस्पताल में 10 लोगों को लाया गया था, जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई. छह लोगों की हालत स्थिर है और अन्य एक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
फिलाडेल्फिया के मेयर जिम केनी ने रविवार सुबह एक बयान में कहा कि एक बार फिर, बंदूक का इस्तेमाल कर हुई भयावह एवं घिनौनी हिंसा में कई लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए. उन्होंने कहा, ‘इस घटना में हताहत हुए लोगों के परिवार, दोस्तों, प्रियजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details