फिलाडेल्फिया: अमरीकी शहर फिलाडेल्फिया में शनिवार देर रात कई बंदूकधारियों की गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे मध्य फिलाडेल्फिया में साउथ स्ट्रीट के एक इलाके में गश्त लगा रहे थे, तभी उन्होंने गोलीबारी की आवाज सुनी.
पुलिस आयुक्त डेनियल आउटलॉ ने बताया कि अधिकारी जब मौके पर पहुंचे, तब तक वहां कई लोग घायल हो चुके थे. अन्य अधिकारी ने एक व्यक्ति को ‘हैंडगन’ से भीड़ पर गोलियां चलाते देखा, जिसके बाद अधिकारियों ने भी जवाबी गोलीबारी की. हालांकि, माना जा रहा है कि वह बंदूकधारी हथियार वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने एक बयान में बताया कि 34 वर्षीय ग्रेगरी जैक्सन, 27 वर्षीय एलेक्सिस क्विन की गोलीबारी में मौत हो गई.