तेल अवीव: अरब वर्ल्ड फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट (AWRAD) रिसर्च फर्म के एक सर्वे के अनुसार इजरायल में 7 अक्टूबर के आतंकवादी हमलों के मद्देनजर चार में से तीन से अधिक फिलिस्तीनियों का हमास के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण है. रामल्ला स्थित संस्थान ने 31 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच दक्षिणी गाजा पट्टी, यहूदिया और सामरिया में 668 फिलिस्तीनी वयस्कों का सर्वेक्षण किया.
फिलिस्तीनी सर्वेक्षण - 7 अक्टूबर के हमलों के बाद अपनी तरह का पहला पाया गया. इसमें 48.2 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने हमास की भूमिका को 'बहुत सकारात्मक' बताया जबकि 27.8 प्रतिशत ने हमास को 'कुछ हद तक सकारात्मक' बताया. लगभग 80 प्रतिशत लोग हमास के अल-कसम ब्रिगेड की सैन्य शाखा की भूमिका को सकारात्मक मानते हैं.
7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल पर हुए हमले में हमास ने 1200 से अधिक लोगों को मार डाला. जिनमें अधिकतर नागरिक थे और हजारों को घायल कर दिया. इसके अलावा आतंकियों ने करीब 240 लोगों को बंधक बना लिया. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने 7 अक्टूबर को हमास की कार्रवाई का समर्थन किया या विरोध किया, सर्वेक्षण में शामिल 59.3 प्रतिशत फिलिस्तीनियों ने कहा कि वे हमलों का अत्यधिक समर्थन करते हैं और 15.7 प्रतिशत ने कहा कि वे 'कुछ हद तक' जानलेवा हमले का समर्थन करते हैं.