दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका : शूटिंग रेंज के मालिक समेत तीन की हत्या, 40 हथियार चोरी - अमेरिका में शूटिंग रेंज में फायरिंग

अमेरिका के जॉर्जिया में अपराधियों ने एक शूटिंग रेंज में घुसकर तीन लोगों की हत्या कर और 40 बंदूकें और रेंज का कैमरा चोरी कर फरार हो गए.

shooting at Georgia gun range
जॉर्जिया में गोलीबारी

By

Published : Apr 10, 2022, 8:30 AM IST

ग्रांटविल (अमेरिका):अमेरिका के जॉर्जिया में एक शूटिंग रेंज के मालिक, उसकी पत्नी और पोते की हत्या कर दी गई तथा इस संबंध में पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. ग्रांटविल पुलिस विभाग ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि लूट की यह वारदात शुक्रवार शाम को हुई. पुलिस अधिकारी जब रात आठ बजे के करीब घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने 'लॉक स्टॉक एंड बैरल शूटिंग रेंज' के मालिक, उसकी पत्नी और पोते को मृत पाया.

शनिवार सुबह तक किसी संदिग्ध की पहचान नहीं हो सकी और न ही किसी की गिरफ्तारी की गई है. जांचकर्ताओं ने कहा कि 40 बंदूकें और रेंज का कैमरा चोरी कर लिया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details