नई दिल्ली:भारत में पाकिस्तान की शहबाज सरकार के खिलाफ बड़ी 'डिजिटल स्ट्राइक' हुई है. हाल ही में पीएफआई पर पांच साल के बैन के विरोध में पाकिस्तानी दूतावास की तरफ से ट्वीट किया गया था. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के कनाडा में स्थित दूतावास ने इस कार्रवाई पर भारत का विरोध किया और पीएफआई के समर्थन में बातें कही थी. माना जा रहा है कि इस वजह से भारत में पाकिस्तान सरकार का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट बैन किया गया है, हालांकि अभी ट्विटर के ऑफिशियल स्टेटमेंट का इंतजार है.
भारत में पाकिस्तान सरकार के ट्वीटर अकाउंट पर बैन - Pakistans Twitter account banned in India
भारत में पाकिस्तान की शहबाज सरकार के खिलाफ बड़ी डिजिटल स्ट्राइक हुई है. जानकारी के अनुसार, भारत में पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट बैन हो गया है.
भारत में पाकिस्तान सरकार के ट्वीटर अकाउंट पर बैन
दरअसल, सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के कनाडा में स्थित दूतावास के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट, जो पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के समर्थन में था, खूब वायरल हुआ था. रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान महावाणिज्य दूतावास वैंकूवर के आधिकारिक हैंडल ने प्रतिबंधित पीएफआई के समर्थन में ट्वीट किया था. यही नहीं आपत्तिजनक ट्वीट के साथ इसमें पाकिस्तान विदेश मंत्रालय और पाक सरकार को टैग भी किया गया. सोशल मीडिया पर इस ट्वीट के खिलाफ लोगों ने काफी गुस्सा निकाला. यह पोस्ट काफी वायरल भी हुई.
Last Updated : Oct 1, 2022, 11:20 AM IST