दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यूक्रेन की राजधानी कीव पर ड्रोन हमला किया गया

यूक्रेन के राष्ट्रपति के कर्मचारियों का कहना है कि राजधानी कीव पर कामिकेज ड्रोन द्वारा हमला किया गया.

The capital city of Kyiv attacked by kamikaze drones says Ukrainian presidents staff reports Reuters
यूक्रेन की राजधानी कीव पर ड्रोन हमला किया गयाEtv Bharat

By

Published : Oct 17, 2022, 10:45 AM IST

Updated : Oct 17, 2022, 12:42 PM IST

कीव:यूक्रेन के कई शहरों पर पिछले सप्ताह रूस द्वारा किए गए हमलों के बाद सोमवार को मध्य कीव एक बार फिर फिर कई धमाकों से दहल गया. कीव शहर के मेयर विटाली क्लिचको ने कहा कि राजधानी का मध्य शेवचेंको जिला इस हमले से प्रभावित हुआ है और निवासियों से जान बचाने के लिए शरणार्थी केंद्रों का रूख करने का आग्रह किया गया. हमले को लेकर हालांकि तत्काल अन्य जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकीं.

विस्फोट उसी मध्य जिले में कि गए जहां एक सप्ताह पहले एक रूसी मिसाइल ने बच्चों के खेल के मैदान और कीव नेशनल यूनिवर्सिटी की मुख्य इमारतों के पास चौराहे को निशाना बनाया था. सोशल मीडिया पर अपलोड की गई तस्वीरों और पोस्ट में स्पष्ट रूप से मध्य कीव के क्षेत्र में आग लगने के कारण काले धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था.

ये भी पढ़ें- मेक्सिको बार में बंदूकधारियों की गोलीबारी में 12 की मौत, 30 दिनों में दूसरी गोलीबारी

यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंड्री यरमक ने सोशल मीडिया मंच ‘टेलीग्राम’ पर एक पोस्ट में लिखा, रूसी बलों ने कीव पर ईरानी शाहेद ड्रोन से हमला किया. रूस हाल के सप्ताह में बिजली केंद्रों सहित बुनियादी ढांचे को लक्षित करने के लिए तथाकथित आत्मघाती ड्रोन का बार-बार उपयोग कर रहा है. राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार रात अपने संबोधन में कहा कि दोनेत्स्क क्षेत्र के बखमुट और सोलेदार शहरों के आसपास भारी लड़ाई चल रही थी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 17, 2022, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details