दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बुर्किना फासो में आतंकवादी हमलों में नौ सैनिकों सहित 15 लोगों की मौत - बुर्किना फासो आतंकवादी हमला

अफ्रीकी देश बुर्किना फासो में जिहादी हमलों में नौ सैनिकों सहित कुल 15 लोग मारे गए. देश में अलकायदा और इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों द्वारा लगातार हमले किए जा रहे हैं. इस माह की शुरुआत में मध्य उत्तर क्षेत्र में 16 सैनिक मारे गए थे और मार्च माह के अंतिम दो हफ्तों में सुरक्षा बलों के कम से कम 40 जवान मारे गए थे.

Terrorist attacks in Burkina Faso many killled including nine soldiers
बुर्किना फासो में आतंकवादी हमलों में नौ सैनिकों सहित 15 लोगों की मौत

By

Published : Apr 25, 2022, 9:19 AM IST

औगाडौगू: अफ्रीकी देश बुर्किना फासो में जिहादी हमलों में नौ सैनिकों सहित कुल 15 लोग मारे गए. सेना ने एक बयान में यह जानकारी दी. बयान में कहा गया कि रविवार सुबह साहेल क्षेत्र के सोउम प्रांत में गासकिंडे तथा पोब मेंनगाओ में सेना की दो टुकड़ियों पर 'आतंकवादियों' ने हमला किया, जिसमें 24 से अधिक लोग घायल हो गए. बयान में कहा गया कि दोनों क्षेत्रों में सुरक्षा अभियान जारी है.

देश में अलकायदा और इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों द्वारा लगातार हमले किए जा रहे हैं, जिसमें अभी तक हजारों लोग मारे गए हैं और करीब 20 लाख लोग देश छोड़ चुके हैं. एक आंतरिक सुरक्षा रिपोर्ट के मुताबिक, इस माह की शुरुआत में मध्य उत्तर क्षेत्र में 16 सैनिक मारे गए थे और मार्च माह के अंतिम दो हफ्तों में सुरक्षा बलों के कम से कम 40 जवान मारे गए थे. सेना ने जनवरी में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गयी सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया था और अब वह देश में हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए लगातार संघर्ष कर रही है, साथ ही देश को सुरक्षित बनाने के लिए नई रणनीति बनाने की कोशिश भी कर रही है.

ये भी पढ़ें-सूडान में जनजातियों के बीच हिंसक झड़प में 168 लोगों की मौत

पिछले सप्ताह सरकार ने कहा था कि वह स्थानीय समुदायों के नेताओं को समर्थन देगी, ताकि वे हिंसा का रास्ता अपना चुके स्थानीय लोगों को हथियार फेंकने के लिए मनाने के वास्ते जिहादियों से बातचीत कर सकें. इस बीच, लिपताको के प्रमुख उसमान अमीरोउ डिको ने कहा, 'स्थिति भ्रामक है. एक तरफ बातचीत चल रही है, तो दूसरी तरफ हमले हो रहे हैं.'
(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details