दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में आतंकवादी हमले में चार पुलिसकर्मियों की मौत - चार पुलिसकर्मियों की मौत

पाकिस्तान में आतंकी हमले में चार पुलिसवाले मारे गए. हमला एक नवनिर्मित पुलिस थाने पर हुआ (Terrorist attack in northwest Pakistan). आतंकवादियों के पास हथगोले और रॉकेट लांचर सहित अन्य घातक हथियार थे.

Terrorist attack in northwest Pakistan
पाकिस्तान

By

Published : Dec 18, 2022, 8:32 PM IST

पेशावर : पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को एक नवनिर्मित पुलिस थाने पर हुए आतंकवादी हमले में कम से कम चार पाकिस्तानी पुलिसकर्मी मारे गए और चार अन्य घायल हो गए (Terrorist attack in northwest Pakistan).

पुलिस ने बताया कि दक्षिण वजीरिस्तान कबाइली जिले की सीमा से लगे लकी मारवात स्थित बरगई पुलिस थाने पर आतंकवादियों ने हमला किया. आतंकवादियों के पास हथगोले और रॉकेट लांचर सहित अन्य घातक हथियार थे.

पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद संदिग्ध आतंकवादी मौके से फरार हो गए. संदिग्धों को पकड़ने के लिए पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया. खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री महमूद खान ने हमले को कायरतापूर्ण कृत्य बताया और प्रांतीय पुलिस प्रमुख से तत्काल रिपोर्ट मांगी.

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने भी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और हमले की निंदा करते हुए कहा, 'आतंकवाद के पूरी तरह से सफाये तक हमारे प्रयास जारी रहेंगे.' हालांकि, किसी भी समूह ने तत्काल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली. जिले में पुलिसकर्मियों पर हुए पिछले हमलों की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने ली है.

पढ़ें- इमरान खान 23 दिसंबर को खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब विधानसभाओं को भंग करेंगे

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details