पेशावर : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को कुछ हमलावरों ने पुलिस चौकी पर हमला किया जिसमें एक पुलिस निरीक्षक समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने पेशावर और अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर में अजब तालाब पुलिस चौकी पर हमला किया, इस गोलीबारी में एक पुलिस निरीक्षक और दो राहगीर मारे गए. अधिकारियों ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी भी मारा गया. बाकी आतंकवादी मौके से भागने में सफल रहे. क्षेत्र में तलाश अभियान चलाया जा रहा है.
पाकिस्तान में पुलिस चौकी पर आतंकी हमला, तीन की मौत - Pakistan terrorist attack
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पुलिस चौकी पर हुए आतंकी हमले में एक पुलिस निरीक्षक समेत तीन लोगों की मौत हो गई.
पाकिस्तान में आतंकी हमला
(पीटीआई-भाषा)