अफगानिस्तान:अफगानिस्तान मेंतालिबान के सत्ता संभालने के बाद से लगातार हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. सबसे ज्यादा वहां की महिलाओं की स्थिति खराब होती जा रही है. पहले पढ़ाई में मनाही के बाद अब तालिबानी सरकार ने अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में बगीचों या हरे-भरे स्थानों वाले रेस्तरां में परिवारों और महिलाओं के प्रवेश पर बैन लगा दिया है. एसोसिएटेड प्रेस ने एक अधिकारी का हवाला देते हुए कहा कि तालिबानी सरकार ने यह कदम धार्मिक विद्वानों और जनता की शिकायत के बाद उठाया है.
एक ओर जहां महिलाएं अपने हक की आवाज बुलंद कर रही हैं, तो वहीं, तालिबान सरकार उनकी स्वतंत्रता को छीनने का काम कर रहा है. नए तालिबानी फरमान के मुताबिक अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में परिवारों और महिलाओं का बगीचों या हरे-भरे स्थानों वाले रेस्तरां में जाने पर बैन रहेगा.
हेरात में वाइस एंड सदाचार निदेशालय के प्रमुख अजीजुर्रहमान अल मुहाजिर ने कहा कि यह एक पार्क को रेस्तरां का नाम दिया गया था, जहां पुरुष और महिलाएं एक साथ बैठते थे. उन्होंने कहा कि हमारे अधिकारी ऐसे स्थानों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं, जहां पुरुष और महिलाएं एक साथ जाते हैं. उन्होंने कहा कि ईश्वर का शुक्र है कि अब इसे ठीक कर लिया गया है.