ताइपे (ताइवान):ताइवान और चीन के बीच तनातनी जारी है. इस बीच ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने देश को घेरने वाले कई चीन विमानों का पता लगाया है. ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने ट्विटर पर कहा कि ताइवान हमारी मातृभूमि है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कहां जाते हैं या हम क्या देखते हैं, ताइवान हमेशा आकर्षक और सुंदर है. हम, ROCAarmedForces, हमारी मातृभूमि की रक्षा करने और हमारे घर की रक्षा करने के लिए पूरे दिल से तैयार हैं.
चीन, जो लोकतांत्रिक रूप से ताइवान को अपना क्षेत्र बताता है ने शनिवार को द्वीप के चारों ओर तीन दिवसीय सैन्य अभ्यास शुरू किया. शनिवार को ही ताइवान के राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन लॉस एंजिल्स से ताइपे लौटे. जहां उन्होंने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैककार्थी से मुलाकात की.
रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि ताइवान की धरती पर हर कहानी हमारी स्मृतियों में अंकित है हम, अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए और अपने घर की रक्षा के लिए पूरे दिल से लड़ रहे हैं. बता दें कि इससे पहले रविवार को ताइवान ने सुबह छह बजे तक 71 चीनी सैन्य विमानों और नौ नौसैनिक जहाजों को ट्रैक किया था. ऐसा लग रहा है कि ताइवान के आसपास चीन ने अपने अभ्यास के दूसरे दिन की शुरुआत की है.