वॉशिंगटन:सीरिया के होम्स प्रांत में गुरुवार को एक स्नातक समारोह के दौरान एक सैन्य कॉलेज पर ड्रोन से हमले की खबर सामने आई है. जिसमें कम से कम 80 लोग मारे गए और 240 से अधिक लोग घायल हैं. सीरियाई स्वास्थ्य मंत्री हसन अल-ग़बाश ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह हमला हाल के वर्षों में सीरियाई सेना पर सबसे घातक हमलों में से एक था. बता दें, देश में लगातार 13 सालों से संघर्ष चल रहा है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक मरने वालों में छह बच्चों सहित नागरिक और सैन्यकर्मी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अभी यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है क्योंकि घायलों में से कई की हालत गंभीर है. इससे पहले सीरिया की सेना ने कहा कि विस्फोटकों से लदे ड्रोनों ने युवा अधिकारियों और उनके परिवारों से भरे समारोह को निशाना बनाया. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली, लेकिन अंतरराष्ट्रीय ताकतों द्वारा समर्थित विद्रोहियों पर हमले का आरोप लगाया गया है.
वहीं, अमेरिका ने गुरुवार को दावा किया कि सीरिया में तुर्की के एक सशस्त ड्रोन को मार गिराया गया है. यह पहली ऐसी घटना है जब अमेरिका ने अपने नाटो सहयोगी के एक विमान को मार गिराया. हालांकि तुर्की के रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि जिस ड्रोन को अमेरिका ने मार गिराया है वह तुर्की का ड्रोन नहीं था.