दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

स्वीडन की प्रधानमंत्री एंडरसन ने पद से इस्तीफा दिया - Magdalena Andersson resigns

स्वीडन की प्रधानमंत्री मैग्डेलेना एंडरसन ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. नई सरकार बनने तक एंडरसन कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनी रहेंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 15, 2022, 4:59 PM IST

कोपेनहेगन : स्वीडन की प्रधानमंत्री मैग्डेलेना एंडरसन (Swedish PM Magdalena Andersso) ने गुरुवार को एक दक्षिणपंथी समूह के देश की संसद में सामान्य बहुमत हासिल करने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया. एंडर्सन ने स्वीडन की 349 सीटों वाली रिक्सडैग के अध्यक्ष एंड्रियास नोरलेन से मुलाकात की और उन्हें अपने इस्तीफे के बारे में औपचारिक सूचना दी. नई सरकार बनने तक एंडरसन कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनी रहेंगी.

उम्मीद है कि नॉरलेन मध्य-दक्षिणपंथी मॉडरेट पार्टी के नेता उल्फ क्रिस्टर्सन से एक शासी गठबंधन बनाने की कोशिश करने के लिए कहेंगे. रविवार के आम चुनावों के बाद, दक्षिणपंथी ब्लॉक के पास 176 सीटें हैं, जबकि सोशल डेमोक्रेट्स वाले मध्य-वाम ब्लॉक के पास 173 सीटें हैं. बुधवार को 99.9 प्रतिशत वोटों की गिनती हो जाने के बाद, एंडरसन ने हार स्वीकार कर ली.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details