दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

California mass shooting: कैलिफोर्निया सामूहिक गोलीबारी का संदिग्ध मारा गया - हमलावर ने की खुदकुशी

अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक समारोह के बीच अंधाधुंध फायरिंग करने वाला संदिग्ध मारा गया. उसने खुदकुशी कर ली. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फायरिंग में 10 लोगों की मौत पर दुख व्यक्ति किया है.

Etv BharatMass shooting suspect killed in California (representational photo)
Etv Bharatकैलिफोर्निया में मास शूटिंग का संदिग्ध मारा गया (प्रतीकात्मक फोटो )

By

Published : Jan 23, 2023, 9:42 AM IST

लॉस एंजिलिस:कैलिफोर्निया में एक समारोह के दौरान अंधाधुंध फायरिंग कर 10 लोगों का संदिग्ध हत्यारा मारा गया. बताया जा रहा है कि उसने खुदकुशी कर ली. संदिग्ध की पहचान हू कैन ट्रान, (72) के रूप में हुई. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक लावारिस वैन सड़क पर खड़ी हुई है.

पुलिस जैसे ही उस वैन के पास पहुंची अचानक गोली चलने की आवाज आई. जांच करने पर अंदर संदिग्ध हमलावर की लाश मिली. कैलिफोर्निया में 10 लोगों की मौत पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दुख व्यक्ति किया है. उन्होंने मृतकों के सम्मान में अमेरिकी झंडे को आधा झुका रखने का आदेश दिया है.

बता दें कि गोलीबारी की यह घटना लॉस एंजेलिस से करीब 12 किलोमीटर पूर्व में स्थित मोंटेरी पार्क में हुई है. यहां चीनी नव वर्ष समारोह का आयोजन किया जा रहा था जिसके चलते हज़ारों लोग इकट्ठा हुए थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि हमलावर ने अर्ध स्वचालित हथियार से अचानक गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने कहा कि हमलावर का विवरण प्रारंभिक है. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए फुटेज में आपातकालीन कर्मचारियों द्वारा घायल लोगों को स्ट्रेचर पर एंबुलेंस में ले जाते हुए दिखाया गया है.

ये भी पढ़ें- Firing In California : कैलिफोर्निया में गोलीबारी में 10 की मौत, बंदूकधारी की तलाश शुरू

कैलिफोर्निया के मोंटेरी पार्क में हजारों लोग लूनर न्यू ईयर फेस्टिवल के लिए इकट्ठा हुए थे. रिपोर्ट के अनुसार, मोंटेरी पार्क में गोलीबारी की ये घटना रात करीब 10.20 बजे हुई. जबकि लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ विभाग ने कहा है कि गोलीबारी की घटना के पीछे संदिग्ध पुरुष है. एंजेलिस से लगभग 13 किमी पूर्व में स्थित इस शहर के बारे में कहा जाता है कि इसमें बड़ी एशियाई आबादी रहती है. लॉस एंजिल्स टाइम्स ने एक चश्मदीद का हवाला देते हुए कहा कि तीन लोग उसके रेस्तरां में दौड़ते हुए आए और उससे दरवाजा बंद करने के लिए कहा, क्योंकि इलाके में मशीन गन वाला एक व्यक्ति था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details